वीडियो

36 लाख का 366 किलो गांजा पकडा | 31 03 2021| Mandal News

लंगाना से लाकर की जा रही थी गांजे की तस्करी
* गौस नगर के इकबाल चौक पर होनी थी गांजे की डील
* दो कारोें के जरिये की लायी गयी थी गांजे की खेप
——————-
* रेंजर दीपाली चव्हान आत्महत्या मामला
श्रीनिवासन रेड्डी ने अग्रीम जमानत याचिका दाखिल की
————————
रेड्डी के निलंबन का अधिकृत आदेश जारी
* तीन माह का निलंबन आदेश निकल सकता है
* सीएम ठाकरे के हस्ताक्षर होना बाकी
——————
लोगों से डरकर वन विभाग मुख्यालय का प्रवेश व्दार बंद
* रेड्डी के खिलाफ वन विभाग कर्मचारियों में भी रोष
* आज काली फिते लगाकर किया काम
**************
विशाखा समिति के प्रभावी अमल के लिए टास्क फोर्स होगा गठीत
* महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने दी जानकारी
*********************
मनपा का बायोमायनिंग ठेका साढे 15 करोड का!
* प्री-बीड में 6 लोग रहे प्रत्यक्ष उपस्थित
———————-
चहुंओर रही मार्च एंडिंग की धामधूम
* हर कोई हिसाब-किताब के कागजों में लगा रहा
——————-
8 लाख 40 हजार नागरिकों का टीकाकरण करने में छूटेगा पसीना
* 9 लाख 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
* अब तक 1 लाख 10 हजार को लग चुकी कोविड वैक्सीन
———————-
जिला परिषद में 2 अभियंताओं ने मचाया हंगामा
* निर्माण विभाग के काम सीधे ग्रापं को दिये जाने का किया विरोध
———————-
एसी व फुल पैक शिवशाही बस से कतरा रहे यात्री
* एसी साबित हो सकता है कोविड संक्रमण के लिहाज से घातक
——————-
खाद्य तेलोें के दामों में 40 से 60 रूपये की वृध्दी
* विदेशों से आयात पर दिया जा रहा विशेष जोर
————–
जिप की शालाओं को मिलेंगे गैस कनेक्शन
* 827 शालाओं से गायब होगा चूल्हे का धुआं
———————-
गरमी बढते ही दुपट्टों की दुकाने सजी
———————
* कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई सुस्त
जिले के कोविड अस्पतालों में 2214 बेड रिक्त
———————
केमिस्ट भवन में हुआ कोविड जांच शिबिर
——————–
अब तक 150 व्यापारियों की हुई कोविड टेस्ट
* महावीर मार्केट में चल रहा जांच शिविर
****************
घरकुल लाभार्थियों का बचा हुआ धनादेश तत्काल वितरीत किया जाए
* गटविकास अधिकारी को दिया गया निवेदन
**********
सांसद नवनीत राणा ने नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें
* राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
*********
अस्थायी कर्मचारियों को डे्रसकोड व पहचानपत्र अनिवार्य करेें
* सभागृह नेता तुषार भारतीय की मांग
—————-
विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई शिवजयंती
* गौरव ठाकरे मित्र परिवार का आयोजन
00000000000000000000

तपोवन परिसर में शिवजयंती उत्सव मनाया
* मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
**********
अमरावती – शहर के गाडगे नगर परिसर में बुधवार को शिवजयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई.
*********
मध्यप्रदेश की ओर जानेवाली बसों पर 30 अप्रैल तक पाबंदी
* मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चव्हाण ने कहा
0000000000000000000000

सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर संपत्ती कर में दी जाएगी छूट
* मनपा ने किया योजना का लाभ उठाने का नागरिकों से आहवान
0000000000000000000000

शिवाजी कर्मचारी सहकारी पथसंस्था की आमसभा
* कोरोना की पार्श्वभूमि पर ऑनलाइन आयोजन

0000000000000000000000

शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिती का आदेश रद्द करें
* जिप शिक्षण संगठना कृति समिति की मांग
000000000000000000

जिले में शिवभोजन थाली के दाम कल से दस रुपए
* कोरोना संकट काल में किए थे थाली के दाम कम
00000000000000000000000

सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा पर अपराध दर्ज करें
* शिवसेना तहसील प्रमुख रविंद्र गुल्हाने की मांग

Related Articles

Back to top button