वीडियो

नागपुर से अब तक 48 कोविड पेशंट अमरावती ट्रान्सफर | 10 04 2021| Mandal News

आगे टल सकती है 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं
* एक-दो दिन में शिक्षा बोर्ड लेगा फैसला

—————-

शहर के सभी बडे अस्पतालों का हुआ है फायर ऑडिट, पुन: जांचेंगे
* जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी जानकारी
* कोविड अस्पतालों में आग लगने के मामले

————–
नागपुर से अब तक 48 कोविड पेशंट अमरावती ट्रान्सफर
* जगह रही तो और मरीज भी ट्रान्सफर किये जायेंगे
* पहली प्राथमिकता अमरावती के मरीजों को ही दी जायेगी
* जिलाधीश नवाल ने दी जानकारी, मानवता के आधार पर लिया गया निर्णय

—————-

को-वैक्सीन उपलब्ध, कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म
* सरकार से मांगी गई कोविशिल्ड की अतिरिक्त खेप
* जल्द ही नया स्टॉक मिलने का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य महकमा

———————

जिला प्रशासन निजी अस्पतालों को उपलब्ध करा रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन
* जिलाधीश नवाल ने रेमडेसिविर का नियमों के मुताबिक इस्तेमाल करने की हिदायत दी
* पीडीएमसी के माध्यम से निजी अस्पतालों को हो रहा वितरण
* रोजाना 125 रेमडेसिविर इंजेक्शन किये जा रहे वितरित

———————

एपीएमसी की सब्जी मंडी कल भी खुली रहेगी
* लॉकडाउन के दौरान सब्जी व फलों की होलसेल व थोक बिक्री को अनुमति

———————-

केंद्रीय टीम और दो दिन रहेगी अमरावती में
* टीम की सिफारिश के आधार पर होगा लॉकडाउन का फैसला

———-

कहां है लॉकडाउन…

———————–

डफरीन के अतिरिक्त अस्पताल के लिए 6.86 करोड निधि वितरित
* स्वास्थ्य सेवा का दर्जा बढाने का प्रयास- पालकमंत्री ठाकुर

***************

महेंद्र कालोनी में सुतिकागृह के लिए 1.61 करोड की निधी प्राप्त
* विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रहे सफल
* स्थापत्य व विद्युतीकरण के कामों को मिलेगी गति

——————-

जिंदा मरीज को दिया डेथ सर्टिफिकेट
* नागपुर के निजी कोविड अस्पताल में सामने आया लापरवाही का मामला
* संतप्त परिजनों ने पुलिस में दर्ज करायी शिकायत

——————–

अब आरटीपीसीआर टेस्ट के बंधन से मुक्ति, एंटीजन टेस्ट ग्राह्य
* राज्य सरकार का संशोधित आदेश जारी, आज से हुआ लागू

——————–

* कोविड संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर
आज 398 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 5 की मौत
* 236 को मिला डिस्चार्ज, 1013 का चल रहा इलाज

———————

वाशिम में कई गुना तेज हुई कोविड संक्रमण की रफ्तार
* डबलिंग रेट 233 दिनों से 42 दिनों पर पहुंचा

———–

फिर शुरू हुआ बडे शहरों से मजदूरों का पलायन
* भूखमरी व बेरोजगारी के डर से अपने गांव लौट रहे मजदूर

—————–

महामानवों को आदराजंलि देने 14 को रक्तदान शिविर
* हेल्पलाइन तैयार करने का भी लिया गया निर्णय
* शहर जिला कांग्रेस कमेटी का आयोजन

00000000000000000000000000

पोरगव्हाण कोल्हापुरी बांध से सैकडों हेक्टर खेती की होगी सिंचाई
* विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयासों से किसानों को बडी राहत

0000000000000000000000000

25 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी को वैक्सीन दी जाए
* विधायक देवेंद्र भुयार ने की मांग

0000000000000000000000

मोदी सरकार के खिलाफ राजकमल चौक पर प्रदर्शन
* शहर कांग्रेस कमेटी ने जताया केंद्र सरकार का निषेध

Related Articles

Back to top button