वीडियो

२७ से शुरू होगी ५ वीं से ८ वीं की कक्षाएं | शालेय शिक्षामंत्री ने दी जानकारी | 15 01 2021 Mandal News

कोचिंग क्लासेस, प्रशिक्षण संस्था व खेल संस्थाएं खुलेगी सोमवार से
*जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश |

पांच जिलों को छोडकर कहीं भी बर्ड फ्ल्यू नहीं
*पशु संवर्धन विभाग ने साफ की स्थिति |

* कल से शुरू होगा कोविड टीकाकरण अभियान
इर्विन अस्पताल हेतु अलग से आयी कोरोना वैक्सीन

* भारत बायोटेक से 2 हजार को-वैक्सीन की खेप पहुंची
* कल ही जिले के लिए ‘सीरम’ की 17 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन भी पहुंची थी
* को-वैक्सीन की खेप को इर्विन अस्पताल में सुरक्षित ढंग से स्टोर किया गया

* कोविशिल्ड में 10 एमएल व को-वैक्सीन में 20 एमएल दवाई

* दोनों दवाईया एक जैसी, केवल कंपनी का फर्क

* कल 5 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
————————–
* ऐहतियात व कडी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
—————-
मोझरी में 106 वर्ष की महिला ने किया मतदान
———————–
* सांसद नवनीत राणा के प्रयास रंग लाये
केंद्र ने ज्वारी, बाजरा व मक्के की खरीदी को दी समयावृध्दि
——————–
‘आउटलुक’ पर छाये अमरावती के भूत बंधु
* एमडीए एग्रोकॉट पर प्रकाशित हुई कवर स्टोरी
———————–
अमरावती में जल्द शुरू होगा सरकारी मेडिकल कॉलेज
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जताया विश्वास
* सरकार स्तर पर सकारात्मक हलचल होने की दी जानकारी
——————
धूमधाम से मनाया जा रहा गुरू गोविंदसिंहजी का प्रकाश परब
* गुरूद्वारे में हुआ शबद-कीर्तन व आसादीवार का पाठ
———————
कल कांग्रेस करेगी नागपुर में राजभवन का घेराव
* किसान अधिकार दिवस पर होगा जबर्दस्त आंदोलन
——————–
फायर ऑडिट नहीं रहनेवाले मॉल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज
* राजापेठ पुलिस ने की कार्रवाई, बिना ऑडिट मॉल शुरू रखना पडा महंगा
———————–
आज 60 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 20 हजार 620
———–
सेमाडोह में 10 कौवे मृत मिले
* मेलघाट में फैला बर्ड फ्ल्यू का भय
——————–
‘उन’ मुर्गियों, कौवोें व उल्लु की रिपोर्ट आयी निगेटीव
* पुणे की प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिली, सभी ने ली राहत की सांस
———————
श्री राम मंदिर निधि समर्पण गृह संपर्क अभियान प्रारंभ
* अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती से अभियान की शुरुआत
***********************
अब द्गलापता महिलाओंद्घ को तलाश के लिए द्गमुस्कानद्घ अभियान
* सोमवार से फिर मुहिम शुरु होगी
****************
राज्य के 11 सर्वोत्तम अभ्यारण्य में टिपेश्वर व पैनगंगा
* द्गएमईईद्घ की रिपोर्ट, यवतमाल के लिए सुखद खबर
* किंतु अभ्यारण्य का व्यवस्थापन सुधारने की सूचना
***************
* तीन दिन पहले एक्सप्रेस हाईवे पर हुई थी एक मौत
आष्टी गांव के पास आज फिर मृत मिला काला हिरन
* वनक्षेत्र के बाहर वन विभाग की अनदेखी
*****************
एटीएम कार्ड क्लोन मामले का आरोपी गिरफ्तार
———————–
प्रवीण नगर से पुलिस ने जब्त किया चायना मांजा
* पतंग व मांजा विक्रेता पर अपराध दर्ज
***************
समृध्दि महामार्ग के ठेकेदार पर हमला
* आष्टा गांव की घटना
******************
विद्युत प्रवाहीत तार के स्पर्श से बकरियों की मौत
****************
राजकमल चौक पर अचानक जली दुपहिया
* लोगों ने दिखाई तत्परता

Related Articles

Back to top button