दानवे की जीभ काटनेवाले को दस लाख का इनाम | 12 12 2020 Mandal News
१२ जिले की 553 ग्रापं में बढी गहमागहमी
* 15 जनवरी को होना है मतदान
———————-
कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा राउंड शुरू
* अब भी 8 हजार 36 सीटें हैं रिक्त
————————
सीनेट सभा के ऑनलाईन व ऑफलाईन लेने पर संभ्रम
* सदस्यों में नहीं बन रही सहमति
* विद्यापीठ ने लिखा जिलाधीश को पत्र
———————–
मनपा में कोविड समिती की पहली बैठक हुई
* निगमायुक्त रोडे की अध्यक्षता में हुआ समिती का गठन
——————
बढते क्राईम ग्राफ पर सीपी डॉ. सिंह ने ली क्राईम मीटिंग
* सभी प्रमुख चौराहों पर ड्रंकन ड्राईव मुहिम चलाने का निर्देश
* थानों में विजिबल पुलिसिंग करने का आदेश
————————
* सीपी डॉ. आरती सिंह खुद उतरी ऑन रोड
————-
इंधन दरवृध्दि के खिलाफ शिवसेना ने किया आंदोलन
* राजकमल पर भाजपा सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी
* केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे के फोटो पर बरसाये जूते-चप्पल
* किसान विरोधी बयान को लेकर किया निषेध
————–
पीएम आवास के घरकुलों का निकला ऑनलाईन ड्रॉ
* 148 घरकुलों को लाभार्थी हुए तय
———————
किसानों के जीवन की दशा व दिशा बदल देंगे नये कृषि कानून
* पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोेंडे का पत्रवार्ता में कथन
—————–
राकांपा सुप्रीमो पवार के जन्मदिवस पर हुई वर्च्युअल रैली
* राकांपाईयों ने पार्टी प्रमुख को ऑनलाईन शुभकामनाएं दी
—————-
पवार के जन्मदिवस पर कल रक्तदान शिविर
* राकांपा की शहर ईकाई का आयोजन
———————
* गाडगेनगर के एसबीआई एटीएम में शॉट सर्किट
——————–
आज 62 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 18 हजार 529
———–
राष्ट्रीय हाईस्कुल के प्राचार्य व संस्था पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज
* शिक्षा क्षेत्र में खलबली, नौकरी के लिए पेश किये गये थे नकली दस्तावेज
* अब आरोपियोें की गिरफ्तारी पर टिकी सभी की नजरें
——————–
हाथ में तलवार लेकर घूम रहे दो लोगों को पकडा
* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
***********************
शहर में चोर पुलिस पर पड रहे भारी
* लगातार बंद घरों को बना रहे निशाना
* चार घरों से 4 लाख का माल पार
******************
देर रात तक शुरु रहने वाले रेस्टॉरेंट और ढाबों पर सख्ती से करें कार्रवाई
* पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने दिये निर्देश
*****************
जिले में रेत तस्करों ने मचा रखा है आंतक
* रेती घाटों की निलामी नहीं होने पर भी धडल्ले से चुराई जा रही रेती
* खोलापुरी गेट, वरुड और कुर्हा में कार्रवाई
* तीन कार्रवाईयों में 9 लाख 66 हजार का माल जब्त
——————-
महिला को किया परेशान
* सायबर पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत
****************
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
* मुदलियार नगर क्षेत्र की घटना