वीडियो

कोरोना के बाद अब ‘ब्लैक फंगस’ का खतरा | 12 05 2021| Mandal News

रात 8 बजे शुरु हुई पुलिस की कार्रवाई तडके 5 बजे तक चली
सुपर कोविड अस्पताल के कर्मी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पकडे गये
दो डॉक्टरों समेत छह गिरफ्तार, रेमडेसिविर के 10 व्हायल जब्त
* सुपर कोविड अस्पताल से संजीवनी कोविड सेंटर तक जुडी है चेन
**************
दवा विक्रेता एजेंसी की भी होगी जांच
* जिले में हेट्रो के 4 और सिपला के 4 वितरक है
********************
डॉ. पवन मालुसरे ने आठ दिन पहले शुरु किया संजीवनी कोविड केअर सेंटर
* तिवसा पीएचसी में आज भी है कार्यरत
प्रतिनिधि/ दि.12
अमरावती- सेलिब्रेशन लॉन में पहले एक अन्य डॉक्टर की लैब थी. वह बंद होने के बाद लगभग 8 दिन पहले ही डॉ.मालुसरे ने पुराने हाईवे पर स्थित सेलिब्रेशन लॉन किराये पर लेकर वहां निजी कोविड सेंटर शुरु किया था. वहां कल रात रेमडेसिविर के इंजेक्शन दुगुणे दाम पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया. इस अस्पताल के डॉक्टर पवन दत्तात्रय मालुसरे और वहीं के लैब टेक्निशियन अनिल पिंजरकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
******************
* जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी
सुपर कोविड अस्पताल में होगी उच्चस्तरीय जांच
* रेमडेसिविर बिक्री मामले में जिलाधीश नवाल की गंभीर चेतावनी
आरोपियोें के निलंबन की कार्रवाई शुरू
———————-
नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी चेतावनी
————————-
रेमडेसिविर की कालाबाजारी में कांग्रेस का पदाधिकारी शामिल
* भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने लगाया आरोप
——————
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव स्थगित
* लॉकडाउन में बैंक की चुनावी प्रक्रिया पर ‘मंडल’ ने उठाए थे प्रश्न
*********************
दाउदी बोहरा समाज ने सादगीपूर्ण ढंग से मनायी ईद
* अपने-अपने घरों पर रहकर अदा की ईद की नमाज
* फोन व सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे को दी ईद की बधाईयां
——————
जिले को कोविशिल्ड के 16 हजार 200 डोज मिले
* संभाग को पांचों जिलों के लिए 62 हजार डोज की खेप प्राप्त
———————
कोरोना के बाद अब ‘ब्लैक फंगस’ का खतरा
* ‘म्युकर मायकोसीस’ तेजी से पसार रहा पाव
* इर्विन में उपचार के लिए बनाया गया स्वतंत्र कक्ष
* 10 आये संक्रमण की चपेट में, 6 का चल रहा इलाज, 4 को मिला डिस्चार्ज
———————–
शहर के निजी अस्पतालों में बढेंगे ऑक्सिजन बेड व वेंटिलेटर
*समीक्षा बैठक में निगमायुक्त रोडे ने दी जानकारी
———————–
कोरोना काल में फ्रंट लाईन पर कर्तव्य निभा रही है नर्से
* आज विश्व अधिपरिचारिका दिवस
* तमाम समस्याओं से जूझते हुए रूग्णसेवा को दे रही प्राथमिकता
————————
संचारबंदी से सब्जी उत्पादक किसानों को हो रहा काफी नुकसान
* फल बिक्रेताओं का कामकाज भी बडे पैमाने पर प्रभावित
* करोडों रूपयों का आर्थिक लेन-लेन पडा ठप्प
——————
परसों परशुराम जयंति पर रक्तदान व प्लाज्मा दान शिबिर
* अ. भा. ब्राह्मण महासंघ द्वारा स्व. सुमित शर्मा की स्मृति में आयोजन
* कल दिपार्चन में प्लाज्मा दान हेतु सैम्पल कैम्प
बॉक्स
* घर से लाने-ले जाने की गई है वाहन व्यवस्था

Related Articles

Back to top button