वीडियो

15 मई तक सभी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने रहेंगी बंद | 07 05 2021| Mandal News

कडी संचारबंदी को लेकर जिलाधीश ने जारी की अधिसूचना
15 मई तक सभी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने रहेंगी बंद
* सुबह 7 से 11 बजे तक किराणा, दूध, फल, सब्जी व बेकरी पदार्थ की हो सकेगी होम डिलीवरी
* अंडे, मांस, मटन व शराब की भी इसी अवधि में होम डिलीवरी की अनुमति
* होटल, रेस्टॉरेंट व शिवभोजन थाली की पार्सल सेवा सुबह 11 से शाम 7 बजे तक रहेगी शुरू
* किसी भी स्थान पर ग्राहक खुद जाकर खरीदी नहीं कर सकेगा
* 15 मई तक सभी फसल मंडी, भाजी बाजार व साप्ताहिक बाजार रहेंगे बंद
* कृषि सेवा केेंद्र भी पूरा समय रहेंगे बंद, घर पहुंच सेवा देनी होगी
* केवल मेडिकल स्टोर व दवाखानों को खुले रहने की अनुमति
* बिना वजह बाहर घुमनेवालों पर होगी कडी कार्रवाई
* बैण्डबाजा व बारात के बिना 15 लोगों की उपस्थिति में हो सकेंगे विवाह
* 9 मई की दोपहर 12 बजे से 15 मई की रात 12 बजे तक संचारबंदी का पूरी कडाई के साथ कराया जायेगा पालन
————————
शहर में हो रहा संचारबंदी का जमकर उल्लंघन
* पुलिस ने अब कडाई बरतनी शुरू की
* कई व्यापारिक इलाकों में की जा रही कार्रवाई
* कई इलाकों में चोरी-छिपे चल रहा था व्यवसायिक कामकाज
——————-
* केवल राजकमल व जयस्तंभ पर ही पुलिस की सक्रियता, अन्य इलाकोें की पूरी तरह अनदेखी
———————-
अब निजी अस्पतालों को सरकार नहीं देगी वैक्सीन
* निजी केंद्रों को सीधे कंपनी से करनी होगी वैक्सीन की खरीदी
* फिलहाल कंपनी में चल रही है चार माह की वेटींग
——————–
* तहसीलनिहाय टीकाकरण पर विचार कर रहा प्रशासन
——————–
सभी कार्यालयों में महिला शिकायत निवारण समिती होना अनिवार्य
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दिया निर्देश
* अन्यथा कार्यालयों पर लगेगा 50 हजार का दंड
——————-
टाउन हॉल की जगह पर बनेगा मल्टीप्लेक्स
*स्थायी समिती ने पीएमसी के गठन को दी मंजूरी
———————–
‘ई-पास’ आवेदनों की हो रही कडी जांच-पडताल
* बेहद जरूरी वजहों व आपात स्थिति के लिए ही दी जा रही यात्रा की अनुमति
——————–
आज 1126 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 13 की मौत
* मृतकों में 11 स्थानीय व 2 बाहरी मरीजों का समावेश
* 826 को मिला डिस्चार्ज, 2160 का चल रहा इलाज
———–
फिर बढ रहा पॉजीटिविटी का प्रमाण
* कुल टेस्टिंग में से लगभग 30 प्रतिशत की रिपोर्ट आ रही पॉजीटीव
* दस दिनों से लगातार बढ रहा है पॉजीटीविटी का ग्राफ
* ग्रामीण इलाकों में हालात हो चले है विस्फोटक
——————–
कोरोना से बचने डबल मास्क पहनें
* विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सलाह
* 95 प्रतिशत कम होता है संक्रमित होने का खतरा
———————
कलेक्ट्रेट में भी प्रवेश बंदी
——————
अपनी ही सुरक्षा की अनदेखी कर रहे है सुरक्षा रक्षक
—————-
70 फीसदी अस्पतालों में फायर का प्रावधान नहीं
* फायर ऑडिट करने के बाद सामने आयी जानकारी
—-
अब प्रत्येक तहसील में 100 बेड का बनेगा कोविड अस्पताल
* कोरोना की तीसरी लहर में होगा लाभ

Related Articles

Back to top button