वीडियो

और एक नया रिकॉर्ड, आज 1167 की रिपोर्ट पॉजीटीव | 05 05 2021| Mandal News

कोविड हॉस्पिटल में बेड के लिए यहां कॉल करें
* मनपा कॉल सेंटर – 7030922851, 8408816166
* रेमडेसिविर के लिए यहां कॉल करें
डॉ विशाल काले (चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी मनपा) – 9405232760
———–
* कल से दुबारा शुरू होगा 45 वर्ष से अधिक आयुवालों का टीकाकरण
कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का नया स्टॉक मिला
* संभाग को कोविशिल्ड के 71 हजार 700 व को-वैक्सीन के 56 हजार डोज आवंटित
* अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 12 हजार व को-वैक्सीन के 15 हजार 900 डोज मिले
* सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर लगायी जायेगी वैक्सीन
* 18 से 45 वर्ष आयुगुट में अब तक 3800 लाभार्थियों को लग चुकी वैक्सीन
– स्वास्थ्य विभाग के पास इस आयुगुट के लिए चार दिन का स्टॉक है शेष
———————
एक ही रात में तीन स्थानों पर भीषण आग
* शहर में रातभर चला आग का तांडव
* तीनों अग्निकांड में करोडों की संपत्ति जलकर खाक
——————
सीएस डॉ. निकम दुबारा काम पर लौटे
* सुपर स्पेशालीटी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा के जरिये किया स्वागत
* कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये थे सीएस निकम
————-
आजाद हिंद मंडल ने सीएम सहायता निधी में दी 1 लाख की धनराशि
* जिलाधीश शैलेश नवाल के सुपुर्द किया गया धनादेश
* अच्छे कामों के लिए सैल्यूट तो बनता है
——————–
बंगाल में हो रही हिंसा का भाजपाईयों ने किया निषेध
* समूचे जिले में हुए तीव्र विरोध प्रदर्शन
* शहर व ग्रामीण भाजपा ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन
———————
और एक नया रिकॉर्ड, आज 1167 की रिपोर्ट पॉजीटीव
* 27 संक्रमितों की हुई मौत, बाहरी जिलों के 3 मृतकोें का समावेश
* दिनोंदिन बढ रही संक्रमितों और मृतकों की संख्या
———–
* वरूड, नांदगांव खंडे., तिवसा, चांदूर बाजार, अंजनगांव, अचलपुर, धारणी में हालात चिंताजनक
—————–
संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्रों पर भारी, 292 मरीजों की हुई मौत
* शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में मृत्युदर अधिक
————–
* ग्रामीण में अब तक 27832 संक्रमित, 498 मौतें
– दो माह में ही 280 ने तोडा दम
—————–
ग्रामीण क्षेत्रों में संचारबंदी के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति
* लगातार बढ रहे संक्रमण के बावजूद ग्रामीण में प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर कोई गंभीरता नहीं
* बेखौफ और धडल्ले के साथ चल रही लोगों की इधर से उधर आवाजाही

Related Articles

Back to top button