क्या चलन से बाहर होने वाले हैं 100 रुपए के पुराने नोट? | 25 01 2021 Mandal News
आठ साल पुरानी गाडियों पर लगेगा ग्रीन टैक्स |
———–
परसों से शहर सहित जिले की शालाओं में गूंजेगी घंटी
———–
जिला उपनिबंधक ने मंडी सभापति को दिये कार्रवाई के आदेश
* मामला किसानों से एडवांस के नाम पर कमिशन वसूल करने का
———–
दस माह बाद आज पहली बार मुंबई रवाना हुई अंबा एक्सप्रेस
* पहले ही दिन हाउसफुल्ल रही ट्रेन
* अगले तीन दिनों तक ‘नो रूम’ वाली स्थिति
* रेल सेवा शुरू होने को लेकर यात्रियों में जबर्दस्त उत्साह
——————-
‘सरकार’ को सद्बुध्दि दो भगवान
* भाजपा का मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अनूठा आंदोलन
* गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने किया धरना प्रदर्शन
* नाकारा साबित हुए हैं जनप्रतिनिधि
—————–
27 को स्व. बालासाहब चिठोरे स्मृति आयसीयू का उद्घाटन
* रोटरी इंद्रपुरी के सहयोग से संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में होगा शुभारंभ
——————-
गैरकानूनी है तपोविन पाटील का आमरण अनशन
* अशोक महा. के प्राचार्य डॉ. कारमोरे का कथन
* पाटील पर लगाया सरकार और लोगों की आंखों में धुल झोंकने का आरोप
——————–
कल ‘एक शाम देश के नाम’ का आयोजन
* मराठी पत्रकार संघ तथा संगीत साधना ग्रुप का संयुक्त उपक्रम
———————
13 से 15 अप्रैल को जरवार में सजेगा शानदार मेला
* देश-विदेशों से पधारेंगे मेहमान-कलाकार
* संत कंवरधाम की रूपरेखा बैठक में हुई चर्चा
——————-
14 फरवरी तक खत्म होगा टीकाकरण अभियान का पहला चरण
* स्वास्थ्य विभाग तेजी से निपटा रहा अपना काम
———————
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के लिए विधायक सुलभा खोडकेे करेंगी सभी प्रभागों का दौरा
* पथनाट्यों के जरिये शहर में की जायेगी जनजागृति
—————-
एनयुएचएम कर्मचारियों को मिले वृध्दिंगत मानधन
* भीम ब्रिगेड ने सौंपा निगमायुक्त को ज्ञापन
————-
सुकली कंपोस्ट डिपो में लगी आग को बुझाया जाये
* हैदरपुरा परिसरवासियोें ने सौंपा निगमायुक्त रोडे को ज्ञापन
—————
आज 87 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 21 हजार 290
———–
* 26 जनवरी पर पहली बार शहर में कडा पुलिस बंदोबस्त
किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि पर पुलिस अलर्ट
* आज रात से ही सभी 10 थाना क्षेत्र में नाकाबंदी
* शहर में दाखिल होने वाले हर वाहन की होगी तलाशी
*********************
एसपी हरिबालाजी एन को पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री पदक
* पीआई ठाकरे व मांगलेकर और बारड को राष्ट्रपति पदक
*******************
दामिनी पथक को 5 हजार का रिवार्ड
* भानखेडा के घने जंगल से लडकी को बचाया था
***********************
* शहर में और एक तडीपार का कारनामा
सक्करसाथ के केडिया ट्रेडर्स से उडाए 50 हजार रुपए
* पुलिस ने दबोचा, 34 हजार का माल जब्त
*******************
गोंदिया के कपडा व्यापारी को पिस्तौल की धाक पर लूटा
* नागपुर से अपहरण कर वर्धा ले गए थे
* पुलिस ने अमरावती आकर तीनों को दबोचा
********************
माहुली जहांगीर में केबल चोरों की दहशत
* एक ही रात 6 किसानों के खेत से केबल चोरी
————————
रेत तस्करों ने किया नायब तहसीलदार, पटवारी पर जानलेवा हमला
——————–
दो थानेदारों समेत आठ लोगों पर हुआ हत्या का मामला दर्ज
* हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई