वीडियो

अमरावती में शिवसेना का भाजपा कार्यालय पर हमला | 24 08 2021| Mandal News

सीएम ठाकरे को लेकर भाजपा नेता राणे की टिप्पणी से उत्तेजित होकर
शिवसेना का भाजपा कार्यालय पर हमला
* कार्यालय के सामने लगे बैनर-पोस्टर को पेट्रोल डालकर लगायी आग
* बोतलों में अपने साथ पेट्रोल भरकर लाये थे शिवसैनिक
* भाजपा कार्यालय पर लगे नाम फलक पर फेंकी स्याही
* राजापेठ परिसर में काफी देर तक हंगामे व सनसनी के हालात
* इतनी मर्दानगी है, तो मुंबई जाकर दिखाओ
– भाजपा नेता तुषार भारतीय ने दी शिवसैनिकों को चुनौती
-तोडफोड व आगजनी को बताया कायराना हमला
– वक्त आने पर मुंहतोड जवाब देने की बात कही
* दम है तो आमने-सामने आओ ना
किस बात का इंतजार, अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं
-संतप्त भाजपाईयों का राजापेठ थाने में घेराव
* भाजपाईयों ने थाने के सामने फूंका उध्दव ठाकरे का पुतला
* गुडधे सहित कुल 22 लोग हुए नामजद
* सेना ने कोतवाली में दर्ज करायी राणे के खिलाफ शिकायत
* शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री का अपमान नहीं सहेंगे
* राणे को तुरंत मंत्री पद से हटाया जाये
नारायण राणे मुख्यमंत्री के खिलाफ भडकाऊ बयान देना बंद करें
* युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर की मांग
* सेना कार्यालय पर लगा कडा पुलिस बंदोबस्त
—————-
जिला बैंक के निर्वाचन निर्णय अधिकारियों का चयन
* प्रादेशिक शक्कर उपसंचालक डॉ. महेेंद्र चव्हाण पर पूरा सौंपा जिम्मा
* सह निबंधक भालचंद्र परिसे व स्वाती गुडधे होंगे सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी
——————
कुलगुरू पद के लिए 20 लोग रेस में
* 28 व 29 अगस्त को होंगे साक्षात्कार
* इस बार कोई परप्रांतिय बन सकता है कुलगुरू
————————–
46 हजार की जांच, 31 मिले एचआईवी पॉजीटीव
* मूल्यांकन में अमरावती जिला राज्य में सबसे आगे
* तय लक्ष्य को किया पूरा
——————–
डेंग्यू, चिकनगुनिया व मलेरिया के 164 पॉजीटीव
* तिवसा तहसील में सर्वाधिक 20 संक्रमित मिले
* तेजी से पांव पसार रही संक्रामक बीमारियां
* जिला स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट पर
———————–
विधायक राणा पहुंचे मनपा
* डेंग्यु व साफ-सफाई को लेकर की आयुक्त के साथ चर्चा
* समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक दिशानिर्देश
———————
शिक्षा विभाग के खिलाफ दो करोड की मानहानी का दावा दाखिल करेंगे
* सेवानिवृत्त शिक्षा उपसंचालक राम पवार का कथन
* पत्रवार्ता में किया ऐलान, पूरा मामला बताया

Related Articles

Back to top button