वीडियो

सावधान – कोरोना की चपेट में आ रहे बच्चे भी |15 05 2021| Mandal News

अन्न व औषध विभाग के पास शिकायत, नागपुरवाले से पूछताछ
अमरावती का प्लाज्मा नागपुर भेजा!
* आयोजकों ने नागपुर भेजा प्लाज्मा
* नागपुरवाले ने कहा हमने भी प्लाज्मा अमरावती भेजा है
* नागपुर से भी आये, इसीलिए वहां भेजे
* ऑक्सिजन व रेमडेसिविर की तरह प्लाज्मा की भी हो सेंट्रलाईज्ड व्यवस्था
– जिला प्रशासन रखे प्लाज्मा दान व प्लाज्मा वितरण पर नजर
———–
20 मई को जिलाधीश नवाल से चर्चा करेंगे पीएम मोदी
* वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड संक्रमण की स्थिति जानेंगे
——————-
सोयाबीन तेल के भाव भडके
* 175 रूपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंचे
* गत वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत की वृध्दि
* अगले चार माह तक भाव बढते रहने के आसार
——————
ऐन बुआई के मुहाने पर खाद व बीज की कीमतों में वृध्दी
* कोरोना काल में कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं
* पहले से परेशान किसानों की दिक्कतें और बढी
——————
अब अमृत योजना को नहीं मिलेगी समयावृध्दि
* प्रशासन ने लिया निर्णय
* अब तक दो बार बढाई जा चुकी है मुदत
* अब भी 15 प्रतिशत काम अपूर्ण
* विलंब शुल्क लगाये जाने की संभावना
—————–
छोटे बच्चों के लिए सुपर कोविड में स्वतंत्र कक्ष
* म्युकर मायकोसीस संक्रमितों के लिए भी अलग कक्ष बनेगा
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
सुपर स्पेशालीटी की ‘फेज वन’ इमारत में बनेगा वॉर्ड
* बालरोग विशेषज्ञों का टास्क फोर्स, ईएनटी विशेषज्ञों का पथक गठित
* म्युकर मायकोसीस मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज
———————–
वर्धा में रेमडेसिविर के एक लाख इंजेक्शन तैयार, पहली खेप सौंपी
* केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दी मुख्यमंत्री को जानकारी
———-
* शहर के दो संशोधकों की शानदार सफलता
डॉ. प्रशांत ठाकरे व डॉ. नीरज धनवटे ने बनायी अनूठी रैपीड टेस्ट किट
* पैथालॉजीकल इंफेक्शन से मवाद निर्मित करनेवाले जीवाणू की तुरंत हो सकेगी जांच
* मात्र 250 रूपये की किट से चार बार हो सकता है परीक्षण
—————-
टीकाकरण के टोकन हेतु सुबह 4 बजे से लग रही कतारें
* भीडभाड टालने हेतु अलग-अलग समय के दिये जा रहे टोकन

Related Articles

Back to top button