वीडियो

सोमवार से एक दिन आड लगा करेंगी कक्षाएं | 21 11 2020| Mandal News

सिटी बस सेवा जल्द शुरू होगी
* सात माह के लॉकडाउन पश्चात सडकों पर दौडेगी सिटी बस

* इस बार छत्री तालाब पर पहुंचे कुछ चुनिंदा लोग
* अधिकांश लोगों ने कोरोना के चलते अपने घरों पर ही मनाया त्यौहार
* कई घरों में सामूहिक रूप से हुआ छठी मईया का पूजन

* स्थगित ग्रापं चुनाव की दुबारा नये सिरे से शुरू हुई प्रक्रिया
जिले की 524 ग्रापं के 13 हजार 320 प्रत्याशियों में संताप की लहर

सोमवार से एक दिन आड लगा करेंगी कक्षाएं
* पहले दिन 9 वीं व 11 वीं तथा दूसरे दिन 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएं चलेगी
* सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का होगा कडाई से पालन

आश्रमशालाएं शुरू होंगी 1 दिसंबर से
* 15 दिन में पूरी की जायेगी तैयारी
* आदिवासी विकास विभाग ने जारी किये निर्देश

भक्तिधाम में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया जलारामबाप्पा का जयंती पर्व
* 221 वे जयंती उत्सव पर हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन

पाकिस्तानी हमले में महाराष्ट्र का एक और सपूत शहीद
* कोल्हापुर के संग्राम पाटिल ने किये प्राण न्यौछावर

शाला व पालक समिती ले स्कूले खोलने का निर्णय
* जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी पत्रवार्ता में जानकारी
* 23 के बाद तैयारियां पूरी करते हुए अपने हिसाब से शुरू कर सकते है काम
* विद्यार्थियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देना जरूरी

शिक्षकों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांचने का काम हुआ शुरू
* कल 700 शिक्षकोें के सैम्पल लिये गये
* दो दिन में 1500 शिक्षकों की जांच होनी है

* कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर आया उछाल
आज 99 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों की संख्या हुई 17 हजार 212

पिंक कॉटन बेस्ट कारखाने में लगी आग
* डेढ लाख का नुकसानगाडगे नगर पुलिस ने चार लोगों पर किया मामला दर्ज

चार लाख मूल्य का तांबे का तार चुराकर ले गए चोर
* वलगांव सहायक अभियंता ने दर्ज कराई शिकायत
* नया अकोला से निमखेड क्षेत्र की घटना

31 गौवंश को दिया जीवनदान, तीन मवेशी मिले मृत
* दो लोगों को लिया हिरासत में
* 14 लाख का माल जब्त

 

Related Articles

Back to top button