कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार, एक साथ 179 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव |03 02 2021 Mandal News
* दस दिनों में एक हजार से अधिक संक्रमित मिले
* शहरी क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा संक्रमण
* दस दिनों में मिले 1073 नये संक्रमित
कोरोना प्रतिबंध के लिए त्रिसूत्री का पालन करें
– जिलाधीश नवाल ने किया आवाहन
* एक बार फिर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान देेंगे
———————–
6 दिन में एक भी विद्यार्थी कोरोना पॉजीटीव नहीं
* पांचवीं से आठवीं की कक्षाओें में बढ रही उपस्थिति की संख्या
* नियमोें का हो रहा कडाई के साथ पालन
* 57 शिक्षक पाये गये संक्रमित
———————-
शरजिल उस्मानी के खिलाफ दर्ज हो धार्मिक अवमान का मामला
* पूर्व पालकमंत्री पोटे के नेतृत्व में शहर भाजपा ने उठायी मांग
* राजापेठ थाने में एल्गार परिषद के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
—————-
दीपार्चन व तखतमल ट्रस्ट में चल रही अनियमितताओं की जांच हो
* धीरज श्रीवास ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे से की मांग
* शहर में अनधिकृत संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई का मसला उठाया
* कुछ भी नियमबाह्य व गैरकानूनी नहीं
——————-
गावठान संपत्तियों का ड्रोन के जरिये सर्वेक्षण व भुमापन होगा
* जमाबंदी आयुक्त एस.चोक्कलिंगम् ने दी जानकारी
* वनजमीनोें के मालकी हक मामलों का होगा निपटारा
———–
* जमाबंदी आयुक्त की हाईलेवल मीटिंग के चलते
कलेक्ट्रेट में आम लोगों को ‘नो एंट्री’
———–
बचत गटों से महिलाओं का कौशल्य विकास व राजनीति में प्रभाव बढा
* महिला आर्थिक विकास महामंडल की अध्यक्षा ज्योति ठाकरे का कथन
* मोर्शी में रेडिमेड गारमेंट प्रकल्प का किया उद्घाटन
—————
ऑनलाईन होगा विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह
21 फरवरी को होगा विद्यापीठ 37 वां दीक्षान्त समारोह
——————-
दर्यापुर की नगराध्यक्ष को ‘शो-कॉज’
* 12 नगरसेवकोें की शिकायत पर नगरविकास मंत्रालय ने उठाया कदम
* नगराध्यक्ष के पति के बेजा हस्तक्षेप व मनमानी को लेकर की गई थी शिकायत
* स्पष्टीकरण हेतु 15 दिनों का समय दिया
————-
सोहित सेल्स का नया एलजी शोरूम उद्घाटित
* आत्माराम चौधरी के हाथों फीता काटकर हुआ शुभारंभ
* बडनेरा रोड पर शुरू हुआ है चौधरी परिवार का नया प्रतिष्ठान
———————–
अमरावती में इनडोअर कबड्डी स्पर्धाओं को देंगे बढावा
* विदर्भ कबड्डी एसोसिएशन के कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके के विचार
************************
छत्री तालाब में दिखा ग्रेड क्रेस्टेड ग्रीब पंछी
* दुर्लभ है यह पंछी
* बलुचिस्तान व लद्दाख में पाया जाता है
——————–
रामपुरी कैम्प परिसर में विकास कार्य युध्दस्तर पर
* पार्षद तेजवानी की मांग पर पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने दिलवाया निधि
* स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजन
*******************
वर्धा में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 38 मजदूर झूलसे
* तीन की हालत गंभीर, नागपुर रेफर
*******************
एक ही दिन दो हत्या व एक आत्महत्या से अकोट दहला
*****************
एलसीबी ने तलेगांव में पकडा अवैध रेत का टिप्पर
* 22 लाख 56 हजार का माल जब्त
******************
कोंडवर्धा रोड पर शराब की यातायात करते दो गिरफ्तार
* 1 लाख 10 हजार का माल जब्त