वीडियो

परसों से मिल सकती है कडे लॉकडाउन में कुछ छूट ! | 21 05 2021| Mandal News

जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 7 से 11 बजे तक मिल सकती है ग्राहकी की अनुमति
* आज-कल में जारी हो सकती है जिलाधीश नवाल की नई अधिसूचना
——
कल संभाग को मिलेगी 15,500 कोविशिल्ड की खेप
* यवतमाल को सर्वाधिक 11 हजार डोज मिलेंगे
* बुलडाणा को 1,500 तथा अमरावती, अकोला व वाशिम को 1-1 हजार डोज
———————
जिले में फिर रूका टीकाकरण का काम
* गत रोज 7 सेंटरों पर 8 हजार 42 डोज लगे
* 5160 को पहला व 2882 को दूसरा डोज लगाया गया
——————-
महावीर मार्केट में मनपा ने की कार्रवाई
* दुकान के शटर पर ताला लगाकर भीतर चल रहा था कामकाज
* मनपा के पथक ने छेनी-हथौडे से तोडे ताले
* काफी देर रही गहमागहमी व तनाववाली स्थिति
——————-
जिला बैंक के 700 करोड निवेश मामले में 3.39 करोड की दी गई थी दलाली
* पुलिस की जांच में सामने आया तथ्य
* अगली प्रक्रिया के लिए कोतवाली पुलिस ने सीपी से मांगा मार्गदर्शन
——————-
45 कोविड अस्पतालों में 967 बेड रिक्त
* जिले में कोविड अस्पतालों व रिक्त बेड की संख्या बढी
* कुल 2373 में से 1406 बेड पर मरीज भरती
————————
14 दिन बाद थोक सब्जी व फल मंडी खुली
* पहले ही दिन 87 वाहनों के जरिये 2160 क्विंटल फल व 2715 क्विंटल सब्जियों की हुई आवक
——————–
कोविड के बाद अब म्युकर मायकोसिस का नया संकट
* मधुमेह पीडित कोविड संक्रमितों के लिए ज्यादा खतरा
* रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने से फंगस को फैलने का मिल रहा मौका
* नेत्र व ईएनटी विशेषज्ञों ने जतायी राय, स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की दी सलाह

Related Articles

Back to top button