सीमित समय की छूट व लॉकडाउन के भय से शहर में उमडी तौबा भीड | 21 04 2021| Mandal News
जीवनावश्यक वस्तुएं खरीदने नागरिकों में दिखी जद्दोजहद
* इतवारा बाजार परिसर रहा हाउसफुल
* किराणा दुकानों व पेट्रोल पंपों पर लगी कतारे
—————–
जिलाधीश व निगमायुक्त उतरे ‘ऑन रोड’
* सुबह 11 बजे के बाद समूचे शहर का किया दौरा
—————–
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण हेतु जिलाधीश ने बुलायी विशेष बैठक
* प्रतिष्ठित डॉक्टरों के साथ किया विचार-विमर्श
* डॉक्टरों ने ग्रामीण क्षेत्र में इलाज हेतु दिये अनेकों सुझाव
———–
निजी अस्पतालों को कोविड परमिशन देने में देरी क्यों?
* पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे का जिला व मनपा प्रशासन से सवाल
* शहर में कोविड बेड संख्या बढाये जाने को बताया जरूरी
—————-
ऑक्सिजन की उपलब्धता बढायी जायेगी
* रेमडेसिविर की कालाबाजारी नहीं होने दी जायेगी
* जिला पालकमंत्री व जिलाधीश ने किया आश्वस्त
————-
* 20 टन ऑक्सिजन पहुंचा, पुणे से आज 15 टन का टैंकर पहुंचेगा
———————–
अब रेमडेसिविर के लिए स्वतंत्र पोर्टल
* अस्पतालों द्वारा लॉगीन करते हुए की जा सकेगी मांग
————–
* टीकाकरण अभियान ने पकडी गति
————-
बेहद सादे व सामान्य ढंग से मनी रामनवमी
* मंदिरों के गर्भगृहों में विधि-विधान से हुआ पूजन
* आम श्रध्दालुओं के लिए मंदिरों के द्वार रहे बंद
* भाविकों ने बाहर से ही हाथ जोडकर की प्रार्थना
——————–
सांसद नवनीत ने प्रभू श्रीराम से की कोविड मुक्ती की प्रार्थना
——————–
‘डॉट कॉम’ के दलाल बन गये है कुलगुरू व प्र-कुलगुरू
* प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने पत्रवार्ता में लगाया सनसनीखेज आरोप
———————-
शहर में खुलेंगे पांच नये कोविड केयर सेंटर
* डॉ. प्रफुल्ल कडू के प्रयास रहे सफल
———–
आज 520 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 11 की मौत
* मृतकों में 9 स्थानीय व 2 बाहरी मरीजों का समावेश
* 455 को मिला डिस्चार्ज, 1758 का चल रहा इलाज