वीडियो

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुंबई का ‘धारावी मॉडल’ कामयाब

एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी को कुछ हफ़्ते पहले तक मुंबई का वुहान कहा जा रहा था. शहर की बदनाम बस्ती ‘धारावी’ कल तक ‘हेट स्टोरी’ की तरह छपती रही अब इसकी ‘सक्सेस स्टोरी’ की हर तरह चर्चा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडनॉम गेब्रेयेसस ने कोरोनावायरस कंट्रोल को लेकर मुंबई के धारावी की मिसाल दी। उनके मुताबिक, धारावी में स्थिति काफी खराब थी, लेकिन तेजी से कार्यवाही करने से कंट्रोल हो गई। गेब्रेयेसस के मुताबिक, कम्युनिटी एंगेजमेंट, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेटिंग और सभी बीमारों के इलाज पर फोकस कर कोरोना की चेन को तोड़ना और संक्रमण को खत्म करना संभव है। यहां जानते हैं कि मुंबई के धारावी में आखिर किन तरीकों का इस्तेमाल करके संक्रमण पर काबू पाया गया। धारावी में कुल केस 2359 हैं। एक्टिव केस 166 हैं।

Webtitle – Mumbai’s ‘Dharavi Model’s inside story of fight against corona

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button