कल सुबह पहुंचेगी कोविड वैक्सीन की पहली खेप |13 01 2021 Mandal News
अलग अंदाज में गणतंत्र दिवस मनायेगी जिला पुलिस
* ग्रीन रन में 72, 42, 21, 10 व 5 किमी की फर्राटा दौड होगी
———————-
537 ग्राम पंचायतों में आज शांत हो गयी प्रचार तोपे
* 15 को 4397 ग्रापं सदस्य पद के लिए होगा मतदान
* 18 को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित होंगे
——————-
कल से शुरू होगी नरखेड-काचीगुडा एक्सप्रेस
* यात्रियों को मिलेगी राहत
—————-
* 22 मार्च से शुरू हो सकती है अंबा एक्सप्रेस
———————-
विद्यापीठ का दीक्षान्त समारोह 23 फरवरी को!
* केंद्रीय मंत्री गडकरी व न्या. भूषण गवई रह सकते है उपस्थित
——————-
नौकरी दो, या शादी करा दो
* बेरोजगार युवक ने सीएम ठाकरे से लगायी गुहार
——————
सभी शॉपिंग मॉल का फायर ऑडिट करना जरूरी
* पुलिस आयुक्त डॉ. सिंह ने जारी किये निर्देश
* शॉपिंग मॉल संचालकों व व्यवस्थापकोें की बुलायी बैठक
———————–
चिखलदरा स्कायवॉक के लिए जिलाधीश से मांगी जायेगी जमीन
* सिडको के कार्यकारी अभियंता जामनीकर ने दी जानकारी
———————–
शहर में फिलहाल रोजाना जलापूर्ति संभव नहीं
* महापौर व निगमायुक्त को मजीप्रा ने बतायी अपनी समस्याएं
* ठेकेदार, महावितरण व निधी की कैची में अटकी अमृत योजना
—————–
संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
* 23 जनवरी तक संगीतमय रामचरित मानस नवान्ह पारायण
* साध्वी सुश्री मंगलश्री करेगी पारायण
——————-
आज 53 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 20 हजार 503
———–
सुसाईड नोट लिखकर किसान हुआ लापता
* पत्नी ने दर्ज करायी थाने में शिकायत
* राज्यमंत्री बच्चु कडू के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग
—————–
अवैध रुप से तलवार रखने वाले युवक को लिया हिरासत में
* दो तलवार की गई जब्त
******************
लूटपाट की वारदात है या कोई और मामला
* पुलिस कर रही मामले की जांच
* अब तक दर्ज नहीं की गई शिकायत
**************
ग्रापं चुनाव को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अलर्ट
* एक हजार के करीब लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
* जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक इन एक्शन
—————
ग्रापं.चुनाव पृष्ठभूमि पर पुलिस आयुक्त भी अलर्ट
******************
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
* पांच लाख का दहेज भी मांगा
* फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज
*****************
कंटेनर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला
* लोणी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
***************
मोबाइल चोर पुलिस हत्थे चढा
* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
*******************
भीम नगर परिसर में जुए पर पुलिस का छापा
* सीपी स्पेशल स्क्वॉड की कार्रवाई बदस्तुर जारी
————–
महिला उपअभियंता को रिश्वत मांगने पर पकडा
*30 हजार की रिश्वत की रकम डावर से की गई जब्त
*चपरासी को भी लिया हिरासत में