आमसभा में मोक्षधाम की गैस शवदाहिनी के लिए 50 लाख रूपयों की निधी मंजूर | 20 04 2021| Mandal News
आयुक्त प्रशांत रोडे ने पेश किया था प्रस्ताव, सदन ने दी सर्वसम्मति
* वाल्मीक समाज के 70 युवाओं को नौकरी देने को भी मंजूरी, सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव
* वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधी के वितरण को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा
* रेस्क्यू वैन की उपयोगिता को लेकर भी उठाये गये सवाल
—————-
डॉ. प्रफुल्ल कडू की मांग का हर स्तर पर पार्षदों ने किया समर्थन
* शेखावत, इंगोले व चिमोटे ने अधिक से अधिक निजी कोविड अस्पताल की मांग उठायी
* बेहद प्रशंसनीय व अभिनंदनीय है डॉ. कडू का विचार
* तीन पार्षदों ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
* 50 बेड की मिल सकती है अनुमति
—————–
दुर्गम गांवों में जलजीवन मिशन
* पालकमंत्री ठाकुर ने दिये प्रशासन को निर्देश
* मेलघाट में जारी विकास कामों का लिया जायजा
————–
* संक्रमितों की संख्या में फिर आया उछाल
आज 700 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 15 की मौत
* मृतकों में 11 स्थानीय व 4 बाहरी मरीजों का समावेश
* 398 को मिला डिस्चार्ज, 1722 का चल रहा इलाज
———————
ग्रामीण में अब तक 22,323 कोविड संक्रमित, 358 की मौत
* विभिन्न तहसीलों व गांवों में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना
——————–
82 में से 9 गांव में कोरोना की नहीं हुई एंट्री
* ग्रामपंचायत प्रशासन की कडी उपाय योजनाएं
———————–
रहाटगांव टी-पॉईंट पर आमने-सामने भिडे लक्जरी बस व पिकअप् वैन
* दोनों वाहनों के चालक हुए बुरी तरह जख्मी
* पिकअप् वैन के क्लिनर की मौके पर मौत
* वैन में लदे 12 जानवर भी मारे गये
* हाईवे पर घंटोें तक आवाजाही रही प्रभावित
* बस में सवार सभी यात्री सकुशल व सुरक्षित
———–
वाशिम से धरा गया आईपीएल सट्टे का मास्टर माईंड दिलीप हेडा
* शहर में अब तक दो स्थानों पर पकडा जा चुका है क्रिकेट सट्टा
* वर्मा व चांडक नामक दो बुकियों की सरगर्मी से चल रही तलाश
* भोयरकर व भगत पहले आये थे पकड में, आज खत्म हुआ पीसीआर
————
रेलवे के आरक्षित टिकट रद्द करने का प्रमाण बढा
* रोजाना 150 से अधिक टिकट हो रहे रद्द