वीडियो

बजट के बाद सोने व चांदी के दामों में गिरावट | 02 02 2021 Mandal News

पेट्रोल व डीजल की कीमतें ‘जैसे थे’
* अधिभार आया, आबकारी गया
——————-
सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं का टाईम टेबल घोषित
* 4 मई से शुरू होगी एक्जाम
——————-
, स्थायी समिती सभापति राधा कुरील सहित सदस्य विजय वानखडे, प्रकाश बनसोड, राजेश साहू, धीरज हिवसे, नीता राउत, भारत चौधरी व सुगराबी भोजा रायलीवाले
स्थायी के आठ सदस्यों का चयन करने मनपा में राजनीतिक माहौल गरमाया
———————
जल्द ही शुरू होगा चिखलदरा के स्कायवॉक का काम
* अमरावती मंडल की पहल रंग लायी
* ‘मंडल’ ने उठाया था सबसे पहले मामला
——————–
फसल मंडी में तुअर की बंपर आवक
——————-
महेश गोयल का पुलिस महकमे द्वारा विशेष सत्कार
* पुलिस महानिदेशक शिविर कार्यालय की जमीन का मसला सुलझाया
—————–
बजट के बाद सोने व चांदी के दामों में गिरावट
* सोना 700 रूपये तोला और चांदी 3 हजार रूपये किलो से टूटे
——————-
इस बार लाईसेन्स शुल्क में कोई वृध्दि नहीं
* शराब निर्माताओें व विक्रेताओें को बडी राहत
——————-
बजट बिगाडेगा सर्वसामान्यों का बजट
———
हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही मोदी सरकार
* पत्रवार्ता में संत रंगराव महाराज सोनुने का कथन
* दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का किया समर्थन
—————–
चां.बा. तहसील के ग्रापं सरपंच पदो का आरक्षण घोषित
कुल 66 ग्राम पंचायतो का समावेश
********
चांदुर रेल्वे तहसील में ग्राप आरक्षण घोषित
*18 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित

दर्यापुर तहसील के सरपंच पद का आरक्षण घोषित
* 37 ग्रामपंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित

दर्यापुर तहसील ग्रामपंचायत सरपंच का आरक्षण घोषित किया गया. जिसमें 37 ग्रामपंचायत के सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए.
—————
आज 118 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 22 हजार 97
———–
नौ दिनोें में कोरोना के 894 मरीज मिलेे
* चार में से तीन दिन 100 से अधिक की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव
————
श्रीकांत इंडस्ट्रीज में आग
* 80 लाख रूपयोें का माल जलकर खाक
————
* मामला पोलीओ की बजाय 12 मासूमों को सैनेटाइजर्स पिलाने का
भांबोरा पीएचसी के डॉक्टर समेत दो बर्खाश्त
* आशा वर्कर व आंगणवाडी सेविका पर भी की गई कार्रवाई
*****************
* रेलवे के विद्युत प्रवाहित तार को पकड लिया
धारणी के युवक व्दारा कुरुम में आत्महत्या का प्रयास
* हालत गंभीर, अकोला रेफर
********************
* आटो चालक ने पीडीएमसी परिसर में गटका था जहर
राजेश को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने वाले तीन गिरफ्तार
* पत्नी की थाने में शिकायत, चौथा आरोपी फरार
********************
* ट्राफिक के नियमों का उल्लंघन महंगा पडा
शहर में 117 चालकों के लाईसेंस रद्द
*********************
कार में घरेलु गैस भरते एक गिरफ्तार
* पुलिस आयुक्त के स्पेशल स्क्वाड की कार्रवाई
* पुराने हाईवे पर रेत का ट्रक और नवसारी के मटका अड्डे पर भी छापा
******************
महावितरण का वरिष्ठ तकनिशियन 2 हजार की रिश्वत लेते पकडा गया
* तिवसा के होटल व्यवसायी से मांगी थी 3 हजार की रिश्वत
******************
चपराशीपुरा में महिला के घर से 81 हजार के जेवरात उडाए
* मेस के दो ग्राहकों ने ही मारा हाथ

Related Articles

Back to top button