वीडियो

अमरावती के नैशनल केमिकल फैक्टरी में भीषण अग्निकांड | 28 08 2021| Mandal News

एमआयडीसी परिसर में जबर्दस्त हडकंप
* रात 1.30 बजे हुई आग की शुरूआत
* पूरी रात चलता रहा आग बुझाने का प्रयास
* दर्जनों दमकल कर्मी लगाये गये काम पर
* अन्य पालिका क्षेत्रों से भी दमकल दस्ते बुलाये गये
* केमिकल रहने के चलते पानी की बजाय फोम से हो रहा आग बुझाने का प्रयास
* नैशनल केमिकल के ठीक बगल में श्री वल्लभ गैसेस का कारखाना
* आसपास मायानगर का रिहायशी इलाका भी
* पूरा समय किसी बडे हादसे की बनी हुई थी संभावना
* जिला पालकमंत्री, जिलाधीश, निगमायुक्त, महापौर व सभागृह नेता भी मौके पर पहुंचे
* खुद निगमायुक्त रोडे ने नैशनल केमिकल के भीतर घुसकर किया दमकल दस्ते का मार्गदर्शन
* केमिकल व पेस्टीसाईड के जलने से चहुंओर फैला जहरीला धुआं
* विशेष मास्क पहनकर दमकल दस्ते ने किया आग बुझाने का काम
———————
पर्यावरण संवर्धन हेतु मिट्टी की गणेश मूर्तियां स्थापित करे
* सांसद नवनीत राणा ने किया आवाहन
——————
उपनिबंधक पद का प्रभार विनायक कहालेकर के पास
* जिला बैंक के भी प्रशासक होंगे, अकोला में एक वर्ष से है कार्यरत
———————-
वितरक व्यवसायियों ने किया ‘नो बिलींग-नो सप्लाय’ आंदोलन
* सीपीडीएफ व सीपीडीए का देशव्यापी प्रदर्शन
* जीओ मार्ट व युनिलिवर के समझौते को बताया व्यापार विरोधी
———————–
कक्षा 11 वीं के पहले प्रवेश राउंड में 5,543 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित
———————-
आज जिले में 4 संक्रमित मिले, 1 डिस्चार्ज
* 11 मरीज भरती, कोई मौत नहीं
* पॉजीटिविटी रेट 0.21 व रिकवरी रेट 98.31 फीसद
——————
गणेश मंडलों की बुलाई सभा
* मार्गदर्शक सूचनाओं की दी गई जानकारी
**************
राष्ट्रीय लहु शक्ति संगठन आगामी 2 अक्तूबर से करेगी धरना प्रदर्शन
* अपनी महत्वपूर्ण मांगों की पूर्तता करने उठाई जाएगी आवाज
* मधुकर कांबले ने दी पत्रपरिषद में जानकारी
********************
बहन के प्रेमी की सरेआम हत्या
* आमला विश्वेश्वर गांव की घटना

Related Articles

Back to top button