अमरावती जिले में 17 अगस्त से स्कूले होंगी शुरू | 10 08 2021| Mandal News
विवादास्पद रही मनपा की विशेष सभा
* सत्ता पक्ष ने नवाथे मल्टीप्लेक्स को लेकर अपनायी अडियल भूमिका
* विपक्ष ने लगाया सत्ता पक्ष पर मनमाना काम करने का आरोप
* मनपा की आय बढाने का मसला रहा अनदेखा व उपेक्षित
* मनमाने ढंग से काम कर रहा सत्ता पक्ष
* विपक्ष जानबूझकर अडंगे डाल रहा
——————
डंडे पर लौटा झंडा
———————
वडाली तालाब का ठेकेदार बदला जायेगा
* छत्री तालाब में चल रहे सुस्त काम पर भी लगेगा जुर्माना
* निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने लिया फैसला
———————–
नगर रचना विभाग के 54 अधिकारियों के प्रशासकीय तबादले
* सहायक संचालक कोलेकर व सह जिला निबंधक बोबडे का ट्रान्सफर
* सहायक संचालक पद पर हरीश खंडारे की नियुक्ति
* अन्य स्थानों से तीन अधिकारी अमरावती भेजे गये
——————–
अचलपुर में हुआ भाजपा का समर्थ बूथ अभियान
* तहसील के ग्रामीण व शहरी पदाधिकारियों की हुई बैठक
—————
स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों का लिया गया जायजा
* निवासी जिलाधीश ने संबंधितों को जारी किये आवश्यक निर्देश
——————
15 अगस्त को कोरोना योद्धाओं का सत्कार
* कौमी तन्जीम व हिंदू-मुस्लिम एकता फ्रंट का आयोजन
——————–
आज 10 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 10 डिस्चार्ज
* 34 मरीज भरती, कोई मौत नहीं
* पॉजीटिविटी रेट 0.58 व रिकवरी रेट 98.31 फीसद
* संभाग में 19 नये संक्रमित मिले
——————-
शिक्षकों ने किया ढोल बजाओ आंदोलन
* पूर्व राज्यमंत्री रणजीत पाटील ने दिया समर्थन