जिले में पांच केंद्रों पर शुरू हुआ कोविड टीकाकरण अभियान |16 01 2021 Mandal News
पीडीएमसी में भी हुआ टीकाकरण अभियान का प्रारंभ
* अंजनगांव बारी केंद्र में भी हुआ लसीकरण
* जिलाधीश नवाल पहुंचे अचलपुर
* सांसद व पालकमंत्री ने दी अभियान को शुभकामनाएं
आंख में मिर्ची डालकर लूटा सवा दो करोड़ का चार किलो सोना
* पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकडे पांच आरोपी
* लूट का माल भी किया बरामद
प्रशासनिक अधिकारी की ऐसी भी सादगी
* विभागीय आयुक्त केंद्रे सामान्य व्यक्ति की तरह पहुंचे सब्जी मंडी
राजभवन का घेराव करने नागपुर रवाना हुए शहर के कांग्रेसी
* किसान आंदोलन के समर्थन में उठायी जायेगी आवाज
537 ग्रापं में हुआ 75 फीसदी मतदान
* ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव को लेकर दिखा जबर्दस्त उत्साह
* सभी मतदान केंद्रों पर दिखी मतदाताओं की जबर्दस्त भीड
* अब 18 जनवरी को होगी मतगणना
* मतगणना केंद्रों पर रहेगी कडी सुरक्षा व्यवस्था
बर्ड फ्ल्यू को लेकर तहसीलनिहाय समितियां गठित
* जिलाधीश नवाल ने जारी किया आदेश
मनपा ने बर्ड फ्ल्यू को लेकर चलाया जनजागृति अभियान
* सभी मुर्गी विक्रेताओें को किया सतर्क
* धारणी के मृत पक्षियों में नहीं मिले लक्षण
——————–
राज्य के सभी नागरिकों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन दी जाये
* सांसद नवनीत राणा ने की सीएम उध्दव ठाकरे से मांग
सोमवार से झोन कार्यालयोें में मिलेंगे जन्म-मत्यु प्रमाणपत्र
* मुख्य कार्यालय में भीडभाड टालने के लिए लिया गया निर्णय
सब्जी मंडी दलालोें के खिलाफ जांच समिती गठित
* एडवांस के नाम पर किसानों की लूट का मामला
आज से अमरावती के होटल भी रात 11 बजे तक खुले रहेंगे
* जिलाधीश कार्यालय से जारी हुआ आदेश
* होटल व्यवसायियोें व ग्राहकों में छायी खुशी की लहर
आज 79 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
* कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 20 हजार 699
विधायक डॉ. मिर्जा की कार के साथ हादसा
* विपरित दिशा से आ रही इंडिका भिडी
* मनपा के दिया तले अंधेरा
मनपा के किसी भी विभाग का फायर ऑडीट नहीं
* कैसे बुझायेंगे मुख्यालय की आग
* अग्नी सुरक्षा की मनपा में ही उड रही है धज्जियां
* अस्पतालों के ऑडीट पर पुलिस आयुक्त गंभीर
21 को डॉक्टरों के साथ बैठक
* भंडारा के घटना की पुनरावृत्ति टालने के प्रयास
माल वाहक व यात्री वाहन आमने सामने भिडा
* दो की मौत, तीन गंभीर
आझाद नगर में चाकूबाजी करने वाले दो गिरफ्तार
* दो युवकों को किया था जख्मी
* एक आरोपी अभी भी फरार
नाकाबंदी में अनुपस्थित पुलिस कर्मचारी निलंबित
* पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने की कार्रवाई
तडीपार गोपाल थोरात पकडा गया