अमरावती सहित 25 जिलों में लॉकडाउन खत्म | 29 07 2021| Mandal News
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की घोषणा
* एक-दो दिन में अनलॉक पर किया जायेगा अमल
* राज्य के 11 जिलों को अब भी रखा गया लेवल-3 में
* टॉकीज व मॉल को पूरी तरह से खोला जायेगा, सभी कर्मचारियों का टीकाकरण अनिवार्य
* मुंबई लोकल को लेकर एक-दो दिन में सीएम लेंगे फैसला
———–
कल या परसों घोषित होगा कक्षा 12 वीं का परिणाम
————-
* ‘मंडल’ की मुहिम रंग लाने लगी
कचरे के खिलाफ अब उठने लगी आवाजें
* संगठनों द्वारा सौंपे जाने लगे ज्ञापन
* दो संगठनों ने ली पत्रवार्ता
* आम नागरिकों का फूटने लगा रोष
* प्रभाग क्र. 9 की समस्या को लेकर लहुजी सेना मुखर
* पूरे शहर से कचरा उठाने का जिम्मा एक ही ठेकेदार को क्यों
– मनसे ने पूछा आयुक्त रोडे से सवाल
स्वच्छता अधिकारियों व सफाई ठेकेदारों के मिलीभगत की हो जांच
* प्रहार ने पत्रवार्ता में उठायी मांग
* लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हो निलंबन की कार्रवाई
– पत्रवार्ता में अमरावती विकास परिषद की मांग
—————
तेजी से पांव पसार रहा डेंग्यू
* शहर में 32 व ग्रामीण में 54 संक्रमित
* 664 संदेहितों के सैम्पलों की हुई जांच
* चिकन गुनिया व मलेरिया के भी संक्रमित मिले
———–
अचलपुर परिसर में बनेंगी तीन एमआईडीसी
* तोंडगांव, भूगांव व चांदूर बाजार के लिए मिली मान्यता
* राज्यमंत्री बच्चू कडू के प्रयास सफल
——————
जिले की रेल समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए
* सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से की मुलाकात
*************
बावरी परिवार ने किया जिलाधीश पवनीत कौर का स्वागत
———————–
संक्रमण की तीसरी लहर से रहे सावधान
* सीपी डॉ. आरती सिंह ने जारी किया अलर्ट