जिले में लॉकडाउन हुआ अंशतः शिथिल | 22 05 2021| Mandal News
जिलाधीश नवाल ने जारी किया नया आदेश
जिले में लॉकडाउन हुआ अंशतः शिथिल
*अब जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकानें सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे खुली रह सकेंगी
———————
पोटे ट्रस्ट बना मोक्षधाम के लिए तारणहार, गैस शवदाहिनी के लिए 30 लाख की सहायता
* यूवीरैक्स कंपनी के पास जमा करायी गयी रकम
* ठाणे से आज रवाना होगी नई मशीन, दो दिन में अमरावती पहुंचेगी
* अगले हफ्ते से मोक्षधाम में तीसरी शवदाहिनी शुरू हो जायेगी
* मोक्षधाम ने माना पोटे ग्रुप का आभार
* पोटे ने 65 लाख का ऑक्सिजन प्लांट भी दिया
————————-
कोरोना को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन
* जिलाधिकारी शैलेश नवाल व आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया मार्गदर्शन
* उपस्थित डॉक्टर्स व अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
————
रिश्तेदारों ने किया इन्कार, मनपा ने करवाया अंतिम संस्कार
* 7 कोविड मृतकों की उठायी जिम्मेदारी
* अंतिम संस्कार के खर्च का भी किया वहन
कोरोना संक्रमित शवों पर अंतिम संस्कार करने को जवाबदारी नहीं बल्कि कर्तव्य मानकर पूरा किया जा रहा है. कोविड संक्रमित शवों के लिए एम्बुलन्स वाहन उपलब्ध है. जिस पर दो चालक व आठ कर्मचारी नियुक्त किये गये है. साथ ही अब तक जिन शवों का उनके रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया गया, ऐसे 7 शवों का अंतिम संस्कार मनपा द्वारा अपने खर्च से किया गया.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा