शहर के कई जगह हुआ लाॅकडाउन का उल्लंघन | 09 04 2021| Mandal News
* सोमवार से शुक्रवार की तरह ही रहेगा शनिवार व रविवार का हाल
कल व परसों सभी जीवनावश्यक वस्तुओें की दुकाने शुरू रहेगी
* किराणा, दूध डेअरी, बेकरी, फल व सब्जी केंद्र, मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप को खुले रहने की अनुमति
* दोनों दिन लॉकडाउन के नियमों का अधिक कडाई के साथ होगा पालन
* बिना वजह सडकों व सार्वजनिक स्थानों पर घुमने की मनाही
* जिला प्रशासन ने नागरिकों से लॉकडाउन में मांगा सहयोग
——————–
बिजीलैण्ड में दुकाने खोलने का प्रयास रहा असफल
* दो दुकानों पर हुई दंडात्मक कार्रवाई
* तहसीलदार व पुलिस प्रशासन का रहा कडा बंदोबस्त
* सभी व्यापारियों व कर्मचारियों को उलटे पैर वापिस लौटना पडा
* हाईवे पर काफी देर तक रहा भीडभाड का माहौल
———————–
* शहर में कई जगह हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन
————
को-वैक्सीन के 6 हजार नये डोज मिले
* दो-तीन दिन चल सकता है टीकाकरण का काम
* सीएस डॉ. निकम ने दी जानकारी
—————
रविवार 11 अप्रैल को होनेवाली एमपीएससी की परीक्षाएं स्थगित
* मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उठायी थी मांग
* सीएम ठाकरे ने एक बैठक लेकर निर्णय लिया
* नई तारीखों की अभी घोषणा नहीं
—————-
राज्य में लग सकता है तीन सप्ताह का कडा लॉकडाउन
* मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिये संकेत
* लोगोें की जान बचाने लॉकडाउन को बताया बेहद जरूरी
—————–
* ‘उस’ डॉक्टर ने अब खुद फोन कर खुलासा किया
मैने बकाया बिल मांगा था, डेथ सर्टिफिकेट देने मैं तैयार हूं
——————–
12 वीं के भाषा परीक्षा पर लॉकडाउन का साया
* 24 अप्रैल का पेपर आगे धकेला जा सकता है
—————-
भागो-भागो… अतिक्रमणवाले आये…
——————
*कोविड संक्रमण की फिर बढी रफ्तार
आज 425 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 3 की मौत
* 320 को मिला डिस्चार्ज, 939 का चल रहा इलाज
—————
बिजासेन माता मंदिर में सिर्फ की जाएगी घटस्थापना
* कोरोना की पार्श्वभूमि पर सभी आयोजन किए रद्द
* मंदिर संस्थान के धीरज बेसरिया ने दी जानकारी