राज्य में 1 जून के बाद भी कायम रहेगा लॉकडाउन! | 18 05 2021| Mandal News
जिले के सभी 13 न्यायालयों को दिये आदेश
अमरावती कोर्ट में अब ‘ऑनलाइन’ सुनवाई होगी
* नागपुर हाईकोर्ट के आदेश पहुंचे अमरावती
————————
* चौतरफा विरोध के बाद ‘जागी’ पुलिस
क्राईम ब्रांच से जांच हटाई
* राठोड व मालुसरे की जमानत रद्द करने नई अपील
* कल न्यायालय में ‘से’ दाखिल करेगी पुलिस
* इर्विन व तिवसा पीएचसी का रिकॉर्ड जब्त
* आर्थिक अपराध शाखा के पीआई बचाटे का सोैंपी जांच
* मामला रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का
————————
* मामला 700 करोड के म्युच्यूअल फंड घोटाले का
जिला मध्यवर्ती बैंक के 4 कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
* प्रशासक सतीश भोसले ने किये आरोपियों के नाम निश्चित
* कहा… आज ही पुलिस को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
————————
डबल म्युटेशन व लोगों की लापरवाही से अमरावती में बढा कोरोना
* लॉकडाउन व संचारबंदी का कडाई से पालन नहीं होना है मुख्य वजह
* राज्य टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी तथा हेल्थ सिस्टीम एक्सपर्ट डॉ. चंद्रकांत लहरीया ने दी अपनी राय
———————–
किडनी व लिवर की जांच के बाद ही लगाया जाये रेमडेसिविर
* अन्यथा मरीज के शरीर पर हो सकते है इंजेक्शन के दुष्परिणाम
——————-
टीकाकरण केंद्र हुए ‘लॉक’, वैक्सीन का स्टॉक खत्म
* 130 केंद्रों पर लटके ताले, कैसे रूकेगा कोरोना
————————
कल सुबह 11 बजे तक कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की नई खेप मिलेगी
* अकोला के स्वास्थ्य अधिकारियों का दल पुणे पहुंचा
* दोनों वैक्सीन की खेप लेकर आज शाम होगी रवानगी
* जिले को को-वैक्सीन के 3 हजार व कोविशिल्ड के 4700 डोज मिलेंगे
———————–
लॉकडाउन में शराब ने ही बढाया ‘एक्साईज’ का राजस्व
* प्रतिबंध जारी रहने के दौरान भी शराब की अवैध बिक्री होने का संदेह
* विदर्भ सहित मराठवाडा व नासिक संभाग में हुई ‘ज्यादा कमाई’
* विदर्भ से 644 करोड का राजस्व
—————–
कोविड पॉजीटीविटी रेट घटाने का प्रयास करें
* संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने दिये निर्देश
* जिलाधीश कार्यालय में ली समीक्षा बैठक
* कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं का लिया जायजा
——————-
जिले के 1560 में से 217 गांव कोरोना से दूर
* जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी जानकारी
* 628 गांव हुए कोविड मुक्त