15 मई के बाद भी बढेगा लॉकडाउन | 08 05 2021| Mandal News
पुलिस ने भारी बंदोबस्त में औरंगाबाद से वापिस लाया
अमरावती का भी एक ऑक्सिजन टैंकर चुरा ले गये थे ट्रकवाले
* भिलाई से नागपुर होते हुए आया था, अमरावती की बजाय पाटण जा रहा था
बॉक्स
* कोई बडी बात नहीं, पुरानी हो गई खबर
—————-
लॉकडाउन से पहले शहर के बाजारों में तौबा भीड
* जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों में रहा गहमागहमी का माहौल
* पेट्रोल पंपों पर दिखी वाहनों की लंबी कतारें
* सभी व्यापारिक क्षेत्रों व सडकोें पर हाउसफुल्ल का नजारा
* कल सुबह भी रहेगी जमकर भीडभाड
* आज भीडभाड में जमकर हुआ नियमों का उल्लंघन
* नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर पुलिस की कार्रवाई
———
ऑनलाइन मंगाई जाये आवश्यक सामग्री
* मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की जनता से अपील
—————
प्रतिष्ठानों पर गिर रही गाज
* बेवजह घूमने वालों की हो रही आरटीपीसीआर
000000000000000000000
अमरावती के बाद अब वाशिम व अकोला में भी कड़ा लॉकडाऊन
* राज्य के चार जिलों में लगाया गया कड़ा लॉकडाऊन
————–
अरे बाप रे… आज 1241 संक्रमित
* 21 की मौत, मृतकों में 19 स्थानीय व 2 बाहरी मरीजों का समावेश
* 946 को मिला डिस्चार्ज, 2179 का चल रहा इलाज
———————–
दो माह के लिए आगे टाले जाये जिला बैंक के चुनाव
* खविसं अध्यक्ष प्रशांत कालबांडे की मांग
* लॉकडाउन काल के दौरान संस्थाओं की बैठक लेना है मुश्किल
* बैंक के सभी सदस्य रहते है ग्रामीण क्षेत्रों में
* इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में हालात है बेहद बिकट
————–
* वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित क्यों?
दो डोज लेने के बाद भी 243 हुए पॉजीटीव, सैम्पल लेकर जांच की जायेगी
—————–
संचारबंदी में दूध डेअरियों को कुछ समय की मिले छूट
* डेअरी व्यवसायियों ने पालकमंत्री ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
—————
कोविड टीकाकरण केंद्र पर नियोजन का अभाव
* कूपन लेने के लिए उमड रही भीड
* टोकन नहीं मिलने से हुई छिनाझपटी भी
कूपन 100 से 200 रुपए में बेचे जाने की भी चर्चा है
0000000000000000000000000
मां और भाई पर जानलेवा हमला करने वाले पर सख्त कार्रवाई करें
* कांचन लांडे ने जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपा निवेदन
00000000000000000000000000
5 वेंटिलेटर व 20 कांस्टे्रटर स्वास्थ्य टीम को सौंपे
* अवादा फाउंडेशन का उपक्रम
* सामाजिक दायित्व निभाते हुए विविध संस्थाएं दे रही सहयोग
000000000000000000000
जुना धामणगांव में मेहमानों को नो एन्ट्री
* कोरोना का कहर
———
हिंगणगांव के निवासी शाला में बनेगा कोविड अस्पताल
* निंबोली की जि.प. स्कूल में होगा कोविड केअर सेंटर
—————-
5वीं, 8वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा आगे टली
* कोरोना के चलते राज्य परीक्षा परिषद का निर्णय
******************
जिले की सभी 14 तहसील में 107 गांवों को सील किया गया
* मोर्शी-वरुड में भयानक, 31 गांव सील
* नांदगांव खंडेश्वर में फिलहाल प्रकोप कम, 2 गांव संक्रमित
* ग्रामीण में कैसे कम होगा कोरोना?
********************
कडे लॉकडाउन में भी जिले में एसटी सेवा शुरु
* केवल अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों के लिए
* जिलाधिकारी के आदेश एसटी महामंडल को मिले
*******************
* पुलिस ने आज बाहर निकाला, अस्पताल में भर्ती
दो माह से खूद को घर में कैद कर लिया था भाई-बहन ने
* पूर्णिमा कॉलोनी की घटना, उच्च शिक्षित है मानिसक संतुलन खोया हुआ भाई
*****************
खराला-खरवाडी में एक ही रात 12 जगह चोरी
* चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
****************
* श्रीनिवास रेड्डी को हाईकोर्ट ने दी राहत
आगामी आदेश तक अभियोग पत्र दाखल न करे