वीडियो

सांसद नवनीत राणा तीसरे लहर के संकट से गंभीर | 13 05 2021| Mandal News

जिलाधिकारी कल आदेश जारी कर सब्जी-किराणा के लिए मर्यादित छूट देंगे
अमरावती में भी 31 मई तक लॉकडाउन, मिल सकती है थोडी छूट
—————–
पुलिस आयुक्तालय के वाहन चालक कर रहे सरकारी डीजल की कालाबाजारी
* डीसीपी के पास सौंपी गयी जांच, पांच कर्मचारियों के बयान दर्ज
* पुलिस के मोटर विभाग में बडा घोटाला उजागर होने की संभावना
——————
पुलिस की राह में रोडे अटकाने की बजाय पुलिसवालों का मनोबल बढाये
* पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने किया शहर व जिलावासियों से आवाहन
* सीपी डॉ. आरती सिंह व एसपी डॉ. हरी बालाजी के कार्यों को बताया बेहतरीन
* छोटी-छोटी बातों को लेकर नुक्स निकालनेवालों को लिया आडे हाथ
—————–
क्या हम अपराधी है?
* मार्निंग वॉक की कार्रवाई को लेकर भडके सुनील देशमुख
——————-
29 मई को विद्यापीठ का 37 वां दीक्षांत समारोह
* ऑनलाईन आयोजन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत रहेंगे उपस्थित
————————
अक्षय तृतीया पर भी सराफा में रहेगा सन्नाटा
* कोविड संक्रमण व संचारबंदी के चलते बाजार है बंद
* मुहूर्त में ऑनलाईन खरीददारी पर ग्राहकों का जोर
——————
टीकाकरण केंद्र या संक्रमण केंद्र?
* सुबह 4 बजे से लग रही कतार
* फिजीकल डिस्टंसिंग का सर्वथा अभाव
* भीड की वजह से बढ रहा संक्रमण का खतरा
———————
इर्विन में 73 सारी संक्रमितों की मौत
* अप्रैल माह में 445 संक्रमित हुए भरती
———–
रेमडेसिविर इंजेक्शन का ‘बैच नंबर’ खोलेगा कालाबाजारी का राज
* पुलिस ने अन्न व औषधि प्रशासन विभाग से मांगी रिपोर्ट
* अब पीडीएमसी का अटेंडंट पकडा गया रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ
डॉ.पवन मालुसरे ने तिवसा पीएचसी के नाम पर उठाए 54 इंजेक्शन
******************
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करनेवालों पर सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज हो
* युवा स्वाभिमान ने की जिलाधीश से मांग
* जब्त किये गये इंजेक्शन तुरंत सरकारी अस्पताल में जमा करने कहा
* पोलिओ टीकाकरण की तरह घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण करने का मसला उठाया
———————
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करनेवालों को मिले पुलिस कस्टडी
* शिवसेना महानगरप्रमुख पराग गुडधे ने की सीएम ठाकरे से मांग
———————
डॉ. मालसुरे तथा अन्य पांच स्वास्थ्य कर्मियों का हो पीसीआर
* शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने की जिलाधीश से मांग
——————
* मनपा आयुक्त व अधिकारियों ने किया दौरा
15 जून तक हो नाला सफाई का काम
* मनपा का अतिक्रमण विभाग को अल्टीमेटम
*************
* जिले के 8 हजार 149 लाभार्थियों को मिली राहत
निराधारों के खाते 2.41 करोड का अनुदान जमा

Related Articles

Back to top button