वीडियो

लगातार बढती जा रही है नवनीत राणा की मुश्किले | 09 06 2021| Mandal News

नवनीत राणा मामले में अब भी काफी संभ्रम
* कानून के जानकारों की राय में जनप्रतिनिधित्व कानून में स्थिति साफ नहीं
* हाईकोर्ट में जाति प्रमाणपत्र खारिज होने के बाद भी लंबा खिंच सकता है मामला
* अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर होंगे दोनों पक्ष, प्रक्रिया शुरू, कैवेट दाखिल
—————–
* धोखाधडी का केस दर्ज करने की मांग
कांशीराम के भतीजे ने रोपड थाने में शिकायत की
* इसी जिले से बना है नवनीत का ‘कास्ट सर्टिफिकेट’
* पंजाब एससी कमिशन के पास भी शिकायत, नवनीत को नोटीस जारी
* लगातार बढती जा रही है नवनीत राणा की मुश्किले
———————–
* कोविड मरीजों से 1.30 करोड रूपये अतिरिक्त वसूलने का मामला
प्रशासन छिपा रहा ‘लालची’ अस्पतालों के नाम!
* ऑडिट में दोषी पाये गये ‘उन’ आठ अस्पतालों के नाम अब तक उजागर नहीं
* आठ में से केवल तीन अस्पतालों ने दिये अपने आर्थिक ब्यौरे
* बाकी अस्पताल प्रशासन को भी नहीं गिन रहे
——————
आज केवल 134 नये संक्रमित
* जिले के केवल एक मरीज की हुई मौत
* लंबे समय बाद कोविड संक्रमण की रफ्तार दम तोडती दिखी
* पॉजीटिविटी रेट में और आयी कमी, रिकवरी रेट बढा
——————-
शहरी क्षेत्र की तुलना में चारगुना अधिक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से
* नौ दिनों में मनपा क्षेत्र से 21 तथा ग्रामीण क्षेत्र से 79 फीसदी संक्रमित मिले
—————–
अनलॉक के साथ ही शहर में बढी पुलिस की मुस्तैदी
* मुख्य चौराहों व संवेदनशील इलाकों पर कडी नजर
* अपराधियों पर शिकंजा कसने सीपी डॉ. आरती सिंह की पहल
——————-
हेड काँस्टेबल सुभाष माने की कोरोना से मौत
* गाडगेनगर पुलिस थाने में थे कार्यरत
* कोरोना काल में कोविड योध्दा के तौर पर दी थी सेवाएं
—————
ऑक्सिजन टैंकर में लिकेज से बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर हडकंप
* काफी देर तक बनी रही भागमभागवाली स्थिति
* 12 घंटे बाद अपने आप बंद हुआ लिकेज
* पूरी सुरक्षा व ऐहतियात के साथ रवाना हुई ट्रेन
——————–
अब घर बैठे मिलेगा लर्निंग लाईसेन्स
———————-
राज्य के स्वास्थ्य विभाग में होगी मेगा भरती
* स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दी जानकारी
——————–
भाजयुमो ने विद्यापीठ के गेट को ठोका ताला
* सभी छात्रों का प्रवेश व परीक्षा शुल्क बगैर किसी शर्त के माफ करने की मांग
* महाविद्यालयों की मनमानी का जताया विरोध
———
सभी छात्रों का परीक्षा शुल्क माफ करें
* मनविसे ने कुलसचिव को दिया निवेदन

Related Articles

Back to top button