वीडियो

अनलॉक को लेकर नये निर्देश जारी | 16 03 2021 | Mandal News

अस्थायी कर्मचारियों को मिलेगा पूरा समय पूरा वेतन का लाभ
* मनपा की आमसभा में महापौर की घोषणा
* राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान योजना के तहत रिक्त पद भी भरे जायेंगे.
* सभागृह नेता बनने पर तुषार भारतीय का किया गया स्वागत
* 25 करोड़ की निधि बदलने को लेकर भारतीय ने उठाये सवाल
* फायर ब्रिगेड की टीम के कार्यों की हुई सराहना
* पार्षदों ने आमसभा में उठाये महत्वपूर्ण मुद्दे

—————

जमीन संबंधी दस्तावेज पाने आ रही दिक्कतों से राहत दिलाये
* अमरावती एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. का निवेदन

*****************

तलाठी कार्यालय से 7/12 का वितरण शुरु करें
* क्रेडाई ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

*************************

एमपीएससी व रेलवे की परीक्षा एक ही दिन
* विद्यार्थी संभ्रम में, यह परीक्षा देना या वह, निर्णय नहीं ले पा रहे है

***************************

हडताल के चलते दूसरे दिन भी बैंक के व्यवहार ठप्प
* राजकमल, कैम्प व रुख्मिणी नगर में बैंक कर्मियों की जनजागृति मुहिम

*************************

* कोरोना काल में
समाजसेवी मयंक बोथरा ने किया प्लाज्मा दान

————–

राजदेव बाबा पीते है भक्तों की दी बीड़ी

———-

* हाईवे पुलिस ने टोल नाके से किया पिछा
लालखडी में गौवंश लदा ट्रक छोड भागा चालक
* 34 गाय, बैल ठुस ठुसकर भरे थे ट्रक में
* 3 मृत अनेेकों जख्मी स्थिति में मिले
* दस्तुर नगर के गौरक्षण में चल रहा इलाज

*********************

अज्ञात वाहन की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
* मृतक व जख्मी दोनों साबनपुरा के
* आसेगांव के पास हुई दुर्घटना

************************

शराब तस्करों का नया फंडा, अब बोरे में शराब भरकर कंधे पर ले जाते
* अपराध शाखा पुलिस ने वालकट कंपाउंड में पकडा दो को
* 60 हजार 395 रुपए की शराब जब्त

**************

चार महिने बाद भी धैर्य की हत्या का राज कायम
* मां ने नार्को टेस्ट कराने से किया इंकार
* राजापेठ पुलिस अब दायर करेगी चार्जशिट

——————–

निजी अस्पतालों में खाली बेड की स्थिति को लेकर संभ्रम
* प्रशासन कह रहा कि बड़े पैमाने पर बेड खाली
* निजी अस्पताल खुद को बता रहे हाऊसफुल

————–

समृध्दी महामार्ग के बराबर बनेगा नागपुर-मुंबई बुलेट ट्रेन का रेलवे ट्रैक
* हवाई सर्वेक्षण का काम हुआ शुरू, चार्टर प्लेन से लिये जा रहे छायाचित्र
* सर्वसमावेशक नक्शा तैयार होगा
* जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन
* नैशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का उपक्रम

—————–

कभी शेंदूरजनाघाट से पूरे देश में भेजा जाता था संतरा ज्यूस
* आज ज्यूस फैक्टरी की जगह पर खडी है जिला बैंक की शाखा
* पुराना शिलालेख आज भी याद दिलाता है सुनहरे अतीत की
अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग की ताजा-तरीन खबरे अब रोजाना मंडल न्युज बुलेटिन पर |

Related Articles

Back to top button