अनलॉक में अधिक छूट को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं | 15 03 2021 | Mandal News

राज्य में दुबारा लॉकडाउन नहीं, लेकिन नियम कडे होंगे
* स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ की स्थिति
————————-
अब तक नहीं आया दसवीं व बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का टाईम टेबल
* विद्यार्थियोें में देखा जा रहा संभ्रम
* कोरोना के चलते फिर बदल सकती है तारीख
—————
मैंने चोरमले को गाली दी, पुलिस विभाग को नहीं
* गाडगेनगर थाने के पुलिस निरीक्षक का करें निलंबन
* डॉ. बोंडे सहित अन्य चार पर लगे अपराध वापस ले
* डॉ. अनिल बोंडे ने पत्र परिषद में दी जानकारी
———–
भाजपा ने की थानेदार चोरमले को निलंबीत करने की मांग
* भाजपा पदाधिकारियों पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप
* पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा ज्ञापन
———————–
बैंक की दो दिवसीय हडताल से आर्थिक व्यवहार ठप्प
* शनिवार, रविवार को शासकीय अवकाश के बाद लगातार हडताल
*****************
बैंक का निजीकरण रोका जाये, यही हमारी मुख्य मांग
* पत्र परिषद में यूएफबीयू संयोजक सुभाष सामदेकर ने दी जानकारी
——————
* सांसद नवनीत राणा के पत्र की केंद्रीय गृहमंत्री ने ली दखल
दोषियों पर कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया शाह ने
*****************
* जलजीवन मिशन समीक्षा में पालकमंत्री के निर्देश
जलकिल्लत के प्रलंबित काम समय पर पूर्ण करें
* किल्लत प्रारुप 15 करोड का
**********************
वसीम रिजवी के खिलाफ हो कडी कानूनी कार्रवाई
* मुस्लिम एकता मंच ने उठायी मांग
* जिलाधीश के मार्फत सुप्रीम कोर्ट को भेजा निवेदन
—————–
आरटीई प्रवेश के लिए अब तक 3354 ऑनलाईन आवेदन
* जिले की 244 शालाओं में 2076 सीटें
* 21 मार्च है आवेदन की अंतिम तारीख
———————
बिजीलैण्ड में हुआ कोविड टेस्ट कैम्प
———
शहर में जगह-जगह चल रहे कोविड टेस्ट कैम्प
——————-
संभाग के लिए वैक्सीन के ढाई लाख डोज मिले
* तेजी से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का काम
————–
आज 379 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 6 की मौत
* 645 को मिला डिस्चार्ज, 1035 का चल रहा इलाज
———-
फोटो अपर वर्धा प्रकल्प
अपर वर्धा जलाशय में 55 प्रतिशत पानी
*************
* कारंजा से मंगरुलपीर होते हुए कत्ल के लिए ले जा रहे तेलंगना
अब मार्ग बदलकर हो रही उंट की तस्करी
* कल अमरावती-हैदराबाद मार्ग पर देखी गई उंट की झूंड
********************
मंगरुल दस्तगीर में एटीएम फोडने का प्रयास
* 8 घंटे में दबोचे गए चोर
* ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा की कार्रवाई
*****************
महिला की मारपीट में जख्मी ‘उस’ वृध्द ने तोडा दम
* हत्या में तब्दील हुआ मामला, महादेवखोरी की घटना