वीडियो

अब सभी निजी अस्पतालों में लगेगी कोविड वैक्सीन | 03 03 2021 Mandal News

केंद्र सरकार ने जारी की नई गाईड लाईन
* महाराष्ट्र सरकार ने नई गाईड लाईन को किया स्वीकार
* मुंबई में 26 नये निजी अस्पतालों की सुची हुई घोषित
———————–
जिले में कोविड मरीजों के लिए 3011 बेड उपलब्ध
* अब भी 1655 बेड पडे है रिक्त
* 1356 बेड पर ही भरती है मरीज
* 34 मरीज वेंटिलेटर व 358 मरीज आयसीयू बेड पर
* ऑक्सिजन बेड पर 440 व जनरल बेड पर 300 मरीज भरती
* 258 मरीज रखे गये है कोरोंटाईन सेंटर में
——————
विद्यापीठ की लैब में अब रोजाना होगी 1700 सैम्पलोें की जांच
* जल्द रिपोर्ट मिलने सॉफ्टवेअर भी किया गया विकसित
* जिलाधीश नवाल ने किया कोविड टेस्ट लैब का मुआयना
——————-
कल रात वैक्सीन की नई खेप पहुंची
* को-वैक्सीन के 30 हजार 900 व कोविशिल्ड के 62 हजार 100 डोज आये
———-
महापौर गावंडे ने किया पीडीएमसी व डेंटल कॉलेज का दौरा
* कोविड टीकाकरण कार्य का किया मुआयना
———–
नये स्थायी सभापति का अगले सप्ताह चयन
* रेस में स्वाती कुलकर्णी, सचिन रासने, गोपाल धर्माले व चंदू बोमरे के नाम आगे
* सभी गुटों में जमकर चल रही लॉबींग व फिल्डींग
————————-
लॉकडाउन पर प्रशासन का साथ दें सभी
* पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने किया आवाहन
* संक्रमण की चेन तोडने लॉकडाउन को बताया जरूरी
* प्रशासन से किया 8 मार्च के बाद धीरे-धीरे बाजार खोलने का निवेदन
———————-
… तो विधायक राणा को मिलेगा 11 रूपये का इनाम
* शिवसेना ने दी आरोप साबित करने की चुनौती
* राणा ने लगाये थे सीएस व डीएचओ पर आरोप
———————
प्रशासन में भी कोरोना संक्रमण की दस्तक
* जिप व मनपा में कोरोना ब्लास्ट
——————–
कोरोना के चलते विद्यापीठ में फैला सन्नाटा
* गिनती के कर्मचारी हैं काम पर उपस्थित
—————–
कोरोनाकाल के दौरान जिले में 374 कुपोषितों का इलाज
* महिला व बालकल्याण विभाग की उपलब्धि
* अंगणवाडी केंद्रों में उपलब्ध है चिकित्सा सुविधा
——————
* विधायक भारसाकले को धमकीभरा पत्र लिखने के मामले में
पूर्व नगराध्यक्ष सहित तीन लोगोें के खिलाफ अपराध दर्ज
* पांच करोड की फिरौती के लिए दी गई थी धमकी
* विधानसभा में भी गूंजा धमकीभरे बेनामी खत का मामला
—————
* जिस घर पर लगाया बोर्ड वह ताला लगाकर शहर में घुम रहा था
गृह विलगीकरण के नियम तोडने वालों को 25 हजार का जुर्माना
* बेशिस्त मरीज को अब संस्थात्मक विलगीकरण में रखेंगे
*********************
13 ग्रामपंचायत सरपंच पद के लिए 5 व 8 मार्च को चुनाव
* नये सिरे से आरक्षण घोषित

Related Articles

Back to top button