अब होम आयसोलेट नहीं होंगे मरीज | 24 05 2021| Mandal News
एसिम्टोमैटिक कोविड संक्रमितों को रखा जायेगा कोरोंटाईन सेंटर में
* संक्रमण की रफ्तार रोकने प्रशासन ने उठाया कदम
* जिले में लागू होगा ‘मुंबई पैटर्न’
* जिलाधीश शैलेश नवाल ने दी जानकारी
* ब्लैक फंगस टालने पोस्ट कोविड मरीजों की होगी जांच
————-
म्युकर मायकोसिस जांच की दरें निश्चित
* आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लिया फैसला
————————-
31 मई को सेवानिवृत्त हो जायेंगे सीएस डॉ. निकम
* सेवावृध्दि लेने से किया इन्कार
* नये सीएस को लेकर उत्सूकता हुई तेज
* पश्चिम महाराष्ट्र के चार-पांच दावेदार बताये गये इच्छूक
—————–
अलग-अलग दिन शुरू रहेंगे थोक सब्जी व फल बाजार
* मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सब्जी बाजार शुरू रहेगा
* सोमवार, बुधवार व शनिवार को फल तथा आलू, प्याज व लहसून का व्यवहार होगा
* गुरूवार को मंडी रहेगी बंद, भीडभाड को कम करने लिया गया निर्णय
जिलाधीश नवाल व निगमायुक्त रोडे ने किया मंडी का दौरा
——————
शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का स्तर बढ़ाने प्रयास
* पालकमंत्री के हाथों 9 नई एम्बूलेंस का लोकार्पण
* जिले को और मिलेगी 5 नई एम्बूलेंस
———–
अब 23 वर्ष की उम्र तक रहा जा सकेगा अनाथालय में
* अनाथ बच्चों के लिए बेहद राहतवाला फैसला
———————-
आरोप साबित करें, या माफी मांगे निवेदिता चौधरी
* सुपर स्पेशालीटी के डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ ने उठायी मांग
* सीएस डॉ. निकम पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
* निकम के समर्थन में ली पत्रकार परिषद
———————-
अब पूरे मार्केट को खुलने की अनुमति दी जाये
* महानगर चेंबर ने पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
* राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके से भी लगायी गयी गुहार
———-
* कोविड संक्रमण की रफ्तार हुई आधी
आज 542 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 9 की मौत
* 922 को मिला डिस्चार्ज, 1755 का चल रहा इलाज
—————
होलसेल कपडा मार्केट पर प्रशासन की कडी नजर
– सिटीलैण्ड, बिझीलैण्ड व ड्रीम्जलैण्ड पर नजर रखने दो-दो दल नियुक्त