अब सरकारी अधिकारियों के परिजनों पर भी लागू होगा अनुकंपा तत्व | 26 08 2021| Mandal News
* पात्र वारिस को मिलेगी नौकरी
* राज्य मंत्रिमंडल का बडा फैसला
————————-
हर बार बर्दाश्त नहीं करेंगे, अब ईट का जवाब पत्थर से देंगे
* पत्रवार्ता में पूर्व उर्जा मंत्री बावनकुले का कथन
* भाजपा कार्यालय पर हुए हमले को लेकर जताया रोष
* शिवसेना को जमकर लिया आडे हाथ
* ओबीसी आरक्षण पर ठाकरे सरकार की दोगली नीति
* गरीबों के हक का राशन बेचकर खा गये
* विधायक राणा के साथ हमारी कोई युति नहीं
* पूरे राज्य से भेजी जायेगी चिठ्ठीयां, वर्षा बंगले में जगह पड जायेगी कम
युवा सक्षमीकरण व कौशल्य विकास पर करेंगे काम
———————-
गर्द के नशे से जल्द दिलायेंगे शहर को आजादी
* सीपी डॉ. आरती सिंह ने किया शहरवासियों से वादा
* एमडी ड्रग तस्करी मामले में कई बडी मछलियां निशाने पर
—————————-
ठाकरे सरकार ने महिलाओं हेतु इन्साफ के दरवाजे बंद किये
* भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव व पार्षद सुरेखा लुंगारे का आरोप
———————
अंतत: बुजुर्गों व मरीजों के घर जाकर टीकाकरण शुरू
* खबर का हुआ सकारात्मक असर
* एक माह के बाद मनपा व स्वास्थ्य प्रशासन जागे
* दो दिन में 13 लोगों को मिला सुविधा का लाभ
———————-
ईडी ने जिला बैंक मामले में शुरू की जांच
* 9 घंटे चली प्रशासक जाधव से पूछताछ
* वर्ष 2005 से अब तक की ऑडिट रिपोर्ट मांगी
————————
आज जिले में 4 संक्रमित मिले, 3 डिस्चार्ज
* 4 मरीज भरती, कोई मौत नहीं
* पॉजीटिविटी रेट 0.21 व रिकवरी रेट 98.34 फीसद
* संभाग में 9 संक्रमित, 13 डिस्चार्ज, 2 की मौत
————–
विद्युत मीटर में छेडछाड पड सकती है महंगी
* हमेशा के लिए कट सकता है बिजली कनेक्शन
* 50 हजार रूपयों का हो सकता है दंड
* पांच माह में हुई 221 कार्रवाईयां