अब घर पर भी मास्क लगाने का आया समय | 26 04 2021| Mandal News
विगत एक वर्ष से लगातार जबर्दस्त प्रयास कर रही है पालकमंत्री
* समय रहते कोविड अस्पताल शुरू करने का किया नियोजन
* दवाईयों व ऑक्सिजन की उपलब्धता को लेकर लगातार रही गंभीर
* जिला प्रशासन के साथ लगातार किया बैठकों का दौर
* विभिन्न उपाययोजनाओं पर किया मंथन
* लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक पहुंचायी सहायता
* संभावित खतरे को देख अपने स्तर पर जिले में दूसरे लॉकडाउन का निर्णय लिया
* सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन हटाने का प्रयास भी किया
* अमरावती जिले की जरूरत के हिसाब से लिया हर फैसला
* जल्द ही पांच ऑक्सिजन निर्मिती प्लांट भी होंगे कार्यरत
अमरावती का पारा फिर 41 डिग्री पर
* पूर्व विदर्भ व यवतमाल में बारिश की संभावना
***************
* कोविड का खतरा टालने और संंक्रमण की चेन तोड़ने
संक्रमितों के परिजनों का तुरंत हो टीकाकरण
* हॉटस्पॉटवाले इलाकों के निवासियों को भी दी जाये प्राथमिकता
* पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे की केंद्र व राज्य सरकार से मांग
*सरकार चाहे तो चार दिन में नियंत्रित हो सकती है स्थिति
—————-
संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल, 869 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 15 की मौत
* मृतकों में 10 स्थानीय व 5 बाहरी मरीजों का समावेश
* 680 को मिला डिस्चार्ज, 1781 का चल रहा इलाज
———–
संभाग में 3881 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 3305 हुए कोविड मुक्त,
* 94 की मौत, सर्वाधिक 45 मौतें यवतमाल में, अकोला में भी 22 ने दम तोडा
————-
* आज रात को-वैक्सीन के पांच हजार डोज मिलेंगे
——————-
जिले के कोविड अस्पतालों में 363 बेड रिक्त
* कुल 1736 में से 1373 बेड पर मरीज भरती
* रिक्त बेडों में जनरल बेड की संख्या सर्वाधिक
* ऑक्सिजन व आयसीयू बेड की अब भी है किल्लत
—————–
* कोरोना की काली छाया
——————
पूर्व सैनिक विशाल ढोक ने किया प्लाज्मा दान
—————-
बडनेरा के ट्रामा केयर में शुरू किया जाये टीकाकरण केंद्र
* पार्षद ललीत झंझाड व प्रकाश बनसोड की मांग
———————
* चारों जुग प्रताप तुम्हारा, है प्रसिध्द जगत उजियारा
– कल विधि-विधान से मनायी जायेगी हनुमान जयंति
———
राजापेठ से इर्विन रोड उडान पुल यातायात के लिए बंद
* दोनो छोर पर पुलिस की बैरिकेटिंग
*************
* केवल अत्यावश्यक व इमरजेंसी के लिए अनुमति
1105 आवेदन, 646 रिजेक्ट, 97 को अनुमति
* लोग अभी शादी-विवाह में जाना चाहते है
* जिले के बाहर जाने हेतू ई-पास का मामला
****************
इतवारा बाजार के आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार
* चेन्नई विरुध्द बैंगलोर के बीच खेले गए मैच पर लगाया जा रहा था सट्टा
* तीन आरोपी फरार, क्राईम ब्रांच की कार्रवाई