आकाश को मौत के घाट उतारकर बदला लिया प्रमोद ने | 02 07 2021| Mandal News
मनपा से हुए विवाद के बाद महावितरण के वरिष्ठों की हुई बैठक
* खुद प्रकल्प संचालक भालचंद्र खंडाईत पहुंचे अमरावती
————————
कोविड के चलते अनाथ हुए भाई-बहन के घर पहुंचे राज्यमंत्री बच्चु कडू
* दोनों बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी उठायी
——————
विधायक राणा ने किया राजापेठ रेल्वे अंडरपास का मुआयना
* कल से आम लोगों की आवाजाही के लिए खोला जायेगा रास्ता
* अंडरपास का मनपा करेगी समारोहपूर्वक विधिवत उद्घाटन
————————-
18 वर्ष से संपत्ति कर में वृध्दि करना भूल गई मनपा
* ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैय्या’ के चलते मनपा का आर्थिक संतुलन बिगडा
——————
मेधावी अब भी कर रहे अपने पदकों की प्रतीक्षा
* एक माह बाद भी विद्यापीठ में ही अटके पडे है पदक
* नियोजन व कार्यक्रम तय नहीं
———————-
कब खुलेंगे बडनेरा रेल्वे स्टेशन के प्रवेशद्वार?
* पादचारी पुल पर हो रही जबर्दस्त भीडभाड
* कोविड संक्रमण फैलने का खतरा
—————
संभाग को वैक्सीन की अब तक की सबसे बडी खेप मिली
* कुल 2,14,360 वैक्सीन का स्टॉक आया, 1.47 लाख कोविशिल्ड व 67,360 को-वैक्सीन का समावेश
* जिलानिहाय वितरण हुआ, अमरावती को मिली 46,600 वैक्सीन
———————–
* टीकाकरण की रफ्तार बढी
कल 36 केंद्रों पर लगे 5065 टीके
* 4880 ने पहला व 185 ने दूसरा डोज लगवाया
—————–
आज 39 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 1 की मौत
* 59 हुए डिस्चार्ज, 136 मरीज है भरती
* पॉजीटिविटी रेट 1.09 व रिकवरी रेट 98.01 फीसद
* संभाग में 164 नये संक्रमित मिले