वीडियो

अमरावती में शायद तीसरी लहर आ रही है-पालकमंत्री | 11 05 2021| Mandal News

18 से 44 वर्षवालों के टीकाकरण पर लग सकता है ब्रेक!
* फिलहाल 45 वर्ष से अधिक आयुवालों का ही किया जायेगा टीकाकरण, दूसरे डोज को दी जायेगी प्राथमिकता
* स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिये संकेत
* अतिरिक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ. पाटील ने भी जारी किया पत्र
———————–
ग्रामीण इलाको में मरीजों की भारी संख्या
अमरावती में शायद तीसरी लहर आ रही है-पालकमंत्री
* लोग सुन नहीं रहे इसका दु:ख है-यशोमति ठाकुर
—————
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील की ऐसी भी सदाशयता
सुपर स्पेशालीटी में पोटे ट्रस्ट बनवा रहा ऑक्सिजन प्लांट, काम शुरू
* समूचे राज्य में अपनी तरह का पहला उपक्रम
* 65 लाख की लागत से शुरू होगा प्रोजेक्ट
* आठ सप्ताह में पूर्ण हो जायेगा काम
* रोजाना 40 बेड को उपलब्ध करायी जा सकेगी ऑक्सिजन
———————–
मुख्यमंत्री ने किया अपने शब्द का पालन, लॉकडाउन में मिला लाभ
जिले के 9 हजार पंजीकृत कामगारों के खाते में डेढ-डेढ हजार रूपये जमा
——————-
आर्थिक दिक्कतों के साथ ही प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हो रहा हिंदू मोक्षधाम
* तीसरी गैस शवदाहिनी के लिए पैसों की चल रही किल्लत
* परिसरवासियों के विरोध का भी करना पड रहा सामना
* मनपा से मुलभूत सुविधाओं हेतु 50 लाख की निधी मिलने का इंतजार
* मोक्षधाम के साथ ही विलासनगर श्मशान भुमि का भी अतिरिक्त प्रभार
* नागपुर व यवतमाल में प्रति मृतदेह 2 हजार रूपये का मिलता है खर्च
* विलासनगर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहा मोक्षधाम
——————-
सुपर कोविड में बच्चों के लिए 70 बेड का विशेष वॉर्ड
* शहर के तीन निजी कोविड अस्पतालों में भी बच्चों के इलाज की सुविधा
* तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की है आशंका
* प्रशासन उठा रहा हर संभव आवश्यक कदम
* बालरोग विशेषज्ञों का भी टास्क फोर्स प्लान तैयार
—————-
मनपा में हुई कोविड को लेकर समीक्षा बैठक
* अस्पतालों की सुरक्षा पर भी किया गया विचारमंथन
———————
तीसरी लहर में संक्रमितों की स्थिति गंभीर रही तो
रेलवे वैगन कारखाने में भी बनेगा कोविड कोच
* अजनी की तर्ज पर रेलवे बोगी मेें होगी इलाज की व्यवस्था
***************
फुरसत मिले तो किसानों की ओर भी ध्यान दो पवार साहेब
* पूर्व कृषि मंत्री डॉ. बोंडे ने राकांपा प्रमुख के नाम लिखा तंज भरा खत
———–
* मृतकों में 14 स्थानीय व 3 बाहरी मरीजों का समावेश
* 911 को मिला डिस्चार्ज, 2369 का चल रहा इलाज
——————–
संचारबंदी उल्लंघन को लेकर 118 पर मामले दर्ज
* शहर में 101 व ग्रामीण में 17 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
———————
लॉकडाऊन में 82 लोगों पर कार्रवाई
* यातायात पूर्व व पश्चिम विभाग की कार्रवाई
———-
मॉर्निंग वॉक करना पडा महंगा, वेलकम पॉइंट से धरे गये 24 लोग
* मॉर्निंग वॉक करनेवालों में कई महिलाओं व पुरूषों सहित बच्चों का भी था समावेश
* सभी को गाडगेनगर थाने में लाकर किया गया जमा
* धारा 188 के तहत किया गया मामला दर्ज, कार्रवाई से मचा जमकर हडकंप

Related Articles

Back to top button