वीडियो

पीएसआई मुले की आत्महत्या अब संदेह के घेरे में | 16 08 2021| Mandal News

एक ऑडिओ क्लिप ने कुछ वरिष्ठाधिकारियों पर उठाई उंगली
* मानसिक प्रताडना एवं तनाव सहित अवसाद का शिकार थे पीएसआई मुले
* बिना गलती के अपने खिलाफ कार्रवाई होने तथा इंक्रीमेंट व प्रमोशन रोके जाने से थे क्षुब्ध
* कई दिनों से काम पर भी हाजीर नहीं थे, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर निकाली थी छुट्टी
* परिजनों ने उठाई सघन जांच की मांग
* सीपी डॉ. आरती सिंह ने जारी किये जांच के आदेश
– एसीपी गायकवाड द्वारा की जायेगी जांच
———–
चिखलदरा में तीन लोगों की डूबकर मौत
* अकोला के 2 युवकों सहित अंजनगांव के 1 व्यक्ति का समावेश
————-
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने सराहा राजापेठ रेल्वे अंडरपास को
—————–
जनसामान्यों की समस्याएं हल करने सरकार पूरी तरह प्रतिबध्द
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन
* अतिवृष्टि प्रभावितों को सानुग्रह अनुदान राशि का वितरण
* पहले चरण में साढे 7 हजार का दिया गया सुनग्रह अनुदान
—————–
नांदगांव पेठ में अन्य कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी
* पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर का आश्वासन
* नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत का लोकार्पण
**************
राज्यमंत्री बच्चु कडू ने धोये वीरमाताओं के पांव
* प्यार से उन्हें खाना भी खिलाया
——————
महर्षि स्कूल के खिलाफ अभिभावक पहुंचे सांसद नवनीत राणा के पास
* स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग उठायी

Related Articles

Back to top button