वीडियो

कोरोना से निपटने ‘लॉकडाउन’ के निर्बंध | 12 03 2021

अमरावती में सोमवार से समय बढेगा, और कुछ छूट मिलेगी
* जिलाधीश नवाल ने दिये संकेत
* स्थिति को नियंत्रित देख प्रशासन कर रहा विचार

——————–

* 11 मार्च को होने वाली परीक्षा का नियोजन
शहर में 36 केंद्रों पर होगी एमपीएससी परीक्षा
* सुबह 10 से 12 और 3 से 5 दो सत्र में होगी परीक्षा
* 10 हजार 837 परीक्षार्थी आजमायेंगे नसीब
* परीक्षार्थियों को मास्क, ग्लोव्हज् व सैनिटायजर पाउच आयोग देगा

****************

* छुट्टियों का फायदा उठाने मनपा कर्मियों का ऐसा भी फर्जीवाडा
निगेटीव रिपोर्ट को व्हाईटनर लगाकर किया पॉजीटीव
* पंद्रह दिन आराम करने और सवैतनिक अवकाश मिलने चलाया दिमाग

फोटो मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे
* मामले की जांच करेंगे, कोई बख्शा नहीं जायेगा

———-

कोरोना संक्रमण में अमरावती शहर राज्य के ‘टॉप टेन’ में
* शहर के 100 में से 3 लोग कोविड संक्रमित

 

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का प्रमाण बढा दिया गया है और अधिक से अधिक टेस्टिंग करने पर जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओें सहित त्रिसूत्री के नियमों का कडाई के साथ पालन करना आवश्यक है.

———————–

अमरावती में रिकवरी दर घटा
* लगातार मिल रहे संक्रमित मरीज, मौतों की संख्या भी बढी

——————

कम हो सकती है रेमडेसिविर इंजेक्शन की दरे
* अस्पतालों की नफाखोरी पर लगाम लगाने हलचले तेज

——————

फिलहाल गुटखा व पान मसाला पर कोई कार्रवाई ना करे पुलिस
* अपर पुलिस महासंचालक कार्यालय से जारी हुआ आदेश
* फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है मामला

—————–

पालकमंत्री के हाथों मोबाईल पशु दवाखाने एवं महिला व बाल सुरक्षा जनजागृति वैन का उद्घाटन

——————

प्लेटफार्म टिकट की दर न बढाये रेलवे
* सांसद नवनीत राणा ने लिखा रेलमंत्री गोयल को पत्र

—————

विद्युत कनेक्शन काटने का कदम ना उठाये महावितरण
* मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय की मुख्य अभियंता से मांग
* प्रतिनिधि मंडल के साथ जाकर सौंपा ज्ञापन

——————-

 

* 10 दिन में 8 करोड 9 लाख 45 हजार का बिल वसूल किया महावितरण ने
दो दिन में शहर के 115 लोगों का बिजली कनेक्शन कट
* महावितरण ने फिर छेडी धडक मुहिम, मुख्य अभियंता समेत अधिकारी, कर्मचारी फिल्ड पर

**************

 

तपोवन के बाद आज छत्री तालाब के जंगल को आग
* ग्रीष्मकाल की आग या शरारत, वन विभाग संभ्रम में
* इससे पहले भी पोहरा, इंदला और चिरोडी में भी लग चुकी है आग

***************÷

आखिर गोपाल यादव का वरली मटके का अड्डा मनपा ने किया उध्वस्त

*************

 

* धारणी पुलिस की मध्यरात्रि के दौरान कार्रवाई
39 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
* विशाखापट्टनम से दुपहिया पर गांजा लेकर आये थे तस्कर

Related Articles

Back to top button