भाई बहन ने की आत्मदाह की कोशिश | 16 06 2021| Mandal News
भाजपा-सेना कार्यकर्ता भिडे, जमकर हुई मारपीट
* भाजपा ने शिवसेना भवन पर निकाला था फटकार मोर्चा
* राम जन्मभुमि मंदिर को लेकर शिवसेना की भुमिका का किया जा रहा था विरोध
———————
आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी जायेगी जिला बैंक मामले की जांच
* कल ही 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था अपराध
* 3.39 करोड के नियमबाह्य ब्रोकरेज का है मामला
* संचालक मंडल ने साधी चुप्पी
———————–
इस बार भी नहीं होगी हज यात्रा
* हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दी जानकारी
* कोविड संक्रमण के चलते सऊदी अरब ने बाहरी देशों के यात्रियों को नहीं दी अनुमति
———————
इस बार सरकारी नियमों का पालन करते हुए होगा विठ्ठल नाम का गजर
* सरकार ने नहीं दी पंढरपुर की पैदल वारी की अनुमति
* केवल 10 मानांकित पालखियों को ही पंढरपुर आने की छूट
* कौंडण्यपुर से माता रूख्मिणी की पालखी व पादुकाएं जायेंगी पंढरपुर
* 427 वर्ष पुराना है कौंडण्यपुर की पालखी का इतिहास
——————-
संपत्ति कर नीति के लिए अभ्यासगुट की हुई बैठक
* 11 महानगरपालिकाओं की ली गई जानकारी
* चर्चा के अंत में तय की जायेगी नीति
——————-
अब ऑक्सिजन पार्क को सर्वसामान्यों के लिए खोला जाये
* पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने की प्रशासन से मांग
* एक वर्ष से अधिकृत उद्घाटन का इंतजार कर रहा ऑक्सिजन पार्क
————————-
अनुमति मिलने के बावजूद नहीं खोले टॉकीज व मल्टीप्लेक्स
* फिलहाल किसी नई फिल्म की रिलीज नहीं
* 25 फीसदी दर्शकों के साथ काम शुरू करने में कोई फायदा ही नहीं
———————-
* कामगार आयुक्त कार्यालय में कामगारों की तौबा भीड
———————
कक्षा 9 वीं के 5 हजार विद्यार्थी लापता!
* 5221 विद्यार्थियों ने परीक्षा का आवेदन ही नहीं भरा
* 9 वीं व 10 वीं कक्षा की पटसंख्या में काफी अधिक फर्क
—————–
सांप निकलने पर घबराये नहीं, 1926 क्रमांक पर संपर्क करें
* बारिश में बडे पैमाने पर निकलते है सांप, जिले में जहरीले सांपों की चार प्रजातियां है
————————-
चार वर्ष से चल रहा है प्रतिबंधित बीजों का गोरखधंधा
* बोगस बीजों के रैकेट का है ‘गुजरात कनेक्शन’
* जिले की सीमा पर स्थित गांवों का किया जाता है चयन
* धामणगांव व चांदूर रेल्वे से चलता है कामकाज
* मुख्य आरोपी अब भी फरार, दो पुलिस पथक कर रहे तलाश