राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की प्रशासन को सलाह | 29 04 2021| Mandal News
राज्य में 15 दिनों का कडा लॉकडाउन करो
* हाईकोर्ट ने दिये ठाकरे सरकार को निर्देश
——————–
कोविड संकट से निपटने नियोजनपूर्वक किये जाये उपाय
* राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की प्रशासन को सलाह
* विभागीय आयुक्त कार्यालय में ली समीक्षा बैठक
* प्रशासनिक अधिकारियों सहित आयएमए पदाधिकारियों के साथ की चर्चा
———————–.
नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने किया सुपर कोविड अस्पताल का दौरा
* अस्पताल में व्यवस्थाओं व सुविधाओं का लिया जायजा
* डॉक्टरों सहित कई मरीजों के साथ साधा संवाद
——————-
आज मिली 13 हजार वैक्सीन की खेप
* कल से दुबारा शुरू होगा टीकाकरण का काम
——————
आज भी 934 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 25 की मौत
* लगातार तीसरे दिन संक्रमितों का आंकडा रहा 900 के पार
———–
* फॉरेस्ट रेंजर दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामला
एम. श्रीनिवास रेड्डी नागपुर में गिरफ्तार, 1 मई तक मिला पीसीआर
* अमरावती ग्रामीण पुलिस ने की कार्रवाई
* निलंबन के बाद से ही फरार थे रेड्डी
* लोकेशन मिलते ही नागपुर से लिया गया हिरासत में
* 1 मई तक मिला पीसीआर
——————
परमवीर सिंह पर अकोला में अपराध दर्ज
* अन्य 27 पुलिस अधिकारी भी हुए नामजद
* एट्रोसिटी एक्ट सहित 22 धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
* पीआई भीमराज घाडगे की शिकायत पर कार्रवाई
* पहली बार किसी मामले में नामजद हुए पूर्व पुलिस आयुक्त सिंह
———————
कोरोना के साथ ही सारी का भी कहर, एक साल में गई 330 जाने
* दोनों बीमारियों के लक्षण होते है एक समान
* अधिकांश सारी संक्रमितों में होता है कोविड संक्रमण
——————–
रद्द नहीं होनी चाहिए वाहन चालक निविदा
* मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत की मांग
* निगमायुक्त रोडे को सौंपा पत्र
——————–
* ग्रामीण इलाकों में दोगुनी रफ्तार से बढ रही संक्रमितों व मौतों की संख्या
वरूड में हालात अब भी चिंताजनक, एक ही दिन में 175 संक्रमित
* शहर की तुलना में तहसील क्षेत्रों में हालात गंभीर
* गत रोज 729 पॉजीटीव मिले, 12 ने दम तोडा
———————-
* कोविड महामारी में अपने भी हुए पराये…
मां का शव पांच दिन पडा रहा शवागार में, बेटा नहीं आया शव लेने
* मनपा द्वारा अपने स्तर पर कराया गया शव का अंतिम संस्कार
* प्रशासन द्वारा परिवार से कई बार किया गया था संपर्क
* परिवार ने खुद को कोरोंटाईन बताकर जिम्मेदारी से झाडा पल्ला
* शहर में अपनी तरह की पहली घटना, खून के रिश्ते हुए दागदार
————————-
पोटे ट्रस्ट के पदाधिकारियों की हुई जिलाधीश नवाल के साथ बैठक
* जिला प्रशासन ने नि:शुल्क कोविड अस्पताल खोलने दिया आयुर्वेदिक या डेंटल कॉलेज का पर्याय
* सांस्कृतिक भवन का पर्याय लगभग हुआ खारिज
* ट्रस्ट ने दोनों नये स्थानों का किया मुआयना
* अंतिम फैसला जिला प्रशासन पर छोडा
* हम हर पर्याय के लिए तैयार
* हम पूरी सहायता करने के लिए तैयार
* हम तो पहले से हैं तैयार