राज्य में सात दिन के भीतर खुलेंगे मंदिर | 31 08 2020 | Mandal News
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का ८४ साल की उम्र में निधन
फायदे की बजाय नुकसान दे गयी बारिश
बडे पैमाने पर फसले बर्बाद |
कई जगहों पर सडकें व खेत बहे |
बाढ और बारिश से पूर्वी विदर्भ में भी हाहा:कार
भंडारा शहर पानी में डूबा |
ब्रह्मपुरी में हेलीकॉप्टर से राहत कार्य महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश का संपर्क टूटा |
गोसीखुर्द प्रकल्प के 33 दरवाजे खुले |
अगस्त माह में बारिश ने 44 वर्षों का रिकॉर्ड तोडा
देश में औसत से 9 फीसदी अधिक पानी बरसा |
आज 28 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5620 |
ग्रामीण में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 के मुहाने पर
जिले में एक चौथाई मरीज निकले ग्रामीण क्षेत्र से
अचलपुर, परतवाडा, दर्यापुर व वरूड बने हॉटस्पॉट |
शहर में गणेश विसर्जन का दौर शुरू
19 स्थानों पर मूर्ति विसर्जन की तैयारी पूर्ण |
शहर में स्ट्रक्चरल ऑडिट को नो रिस्पॉन्स
* कई जर्जर इमारतें गिरने की कगार पर
* बारिश में इमारतों के गिरने का अधिक खतरा |
कक्षा 11 वीं के प्रवेश का पहला राउंड शुरू
5637 विद्यार्थियों की पहली लिस्ट जारी
3 सितंबर तक अलॉटमेंट के हिसाब से ले सकेंगे प्रवेश
4 सितंबर के बाद शुरू होगा दूसरा राउंड |
कल से शुरू होगी जेईई की ऑनलाईन परीक्षा, तमाम तैयारियां पूर्ण
तीन सेंटरों पर 1 से 6 सितंबर तक दो शिफ्टों में ऑनलाईन होगी परीक्षा
जिले में 4 हजार 297 परीक्षार्थी देंगे जेईई की परीक्षा |
13 सितंबर को 21 सेंटरों पर नीट की ऑफलाईन परीक्षा होगी,
साढे 7 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे |
सितंबर की बजाय अक्तूबर में हो सकती है फाईनल ईयर की एक्झाम
राज्य के सभी विद्यापीठों ने 30 सितंबर से पहले परीक्षा लेने में जतायी असमर्थता |
घर बैठे ऑनलाईन ली जायेगी अंतिम वर्ष की परीक्षा, तैयारी के लिए एक माह का समय |
पंढरपुर के विठ्ठल मंदिर पहुंचे ‘वंचित’ नेता प्रकाश आंबेडकर
जबर्दस्त भीड उमडी, सोशल डिस्टंसिंग का जमकर हुआ उल्लंघन |
आंबेडकर बोले, हम यहां नियम तोडने ही आये है |
सीएम ठाकरे ने दिया मंदिर खोलने का आश्वासन, आंदोलन हुआ खत्म |
स्टोन क्रेशर के 50 फीट गहरी खदान में सुपरवाईजर गिरा
एक ही दिन में दो लोगों ने लगाई फांसी
योगेश कावरे जेल रवाना
अदालत ने नहीं दी जमानत |
मनपा में 2.49 करोड के शौचालय घोटाले का मामला |
खराला में रेल से 32बकरिया कटी |
20 हजार की रिश्वत लेते ग्रामसेवक को पकडा