वीडियो

राज्य में डबल म्युटंट स्ट्रेन का प्रभाव,अधिकतर सैम्पल में पुष्टी हुई | 16 04 2021| Mandal News

राज्य में ‘डबल म्युटंट स्ट्रेन’ का प्रभाव, अधिकतर सैम्पल में पुष्टी हुई है
* अमरावती व अकोला में दिखा सर्वाधिक प्रमाण
* कोरोना की दूसरी लहर भी महाराष्ट्र से शुरू हुई
* एनआयवी के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने बताया
———————-
नियमों का पालन करें, अन्यथा और अधिक सख्ती होगी
* जिलाधीश नवाल ने जारी की चेतावनी
* नियमों का उल्लंघन अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
* मौतों के रूप में भुगतना पड रहा है लापरवाहियों का खामियाजा
———————
जिलाधीश नवाल व निगमायुक्त रोडे उतरे ‘ऑन रोड’
* शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व इलाकों का किया दौरा
* प्रतिबंधात्मक नियमोें का उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश
———————
बेवजह बाहर घूमनेवालों की हो रही रैपीड एंटीजन टेस्ट
* राजापेठ चौक पर मनपा एवं पुलिस पथक की संयुक्त कार्रवाई
* 100 से अधिक लोगोें की हुई कोविड टेस्ट
* एक-एक को पकड-पकडकर लाया जा रहा टेस्ट कराने
* राजापेठ चौक परिसर में रहा भगदड का माहौल
———————
अब कोविड अस्पतालों में बेड की होने लगी शॉर्टेज
* बाहरी जिलों के बडी संख्या में आ रहे मरीज
* सरकारी सहित सभी निजी अस्पतालों में भारी भीड
——————-
जिले के 75 टीकाकरण केंद्रों पर फिर लटके ताले
* को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म
* कोविशिल्ड का स्टॉक भी खत्म होने पर
* रेमडेसिविर पूरी तरह से गायब
* टीकाकरण उत्सव दयनीय अवस्था में
————–
जिले में तीन दिन बाद रेमडेसिविर के 900 वॉयल उपलब्ध
* रोजाना दो से ढाई हजार इंजेक्शन की पड रही जरूरत
* जबर्दस्त किल्लत का करना पड रहा सामना
* पीडीएमसी में सुबह 8 बजे से लग रही कतार
——————
* नागपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, रैकेट का पर्दाफाश
16 हजार में इंजेक्शन बेचते डॉक्टर के साथ वार्डबॉय गिरफ्तार
* कामठी स्थित आशा हॉस्पिटल व हिंगणा स्थित शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल पर छापा
******************
हॉटस्पॉटवाले स्थानोें पर स्वास्थ्य विभाग की कडी नजर
* कोविड संक्रमण रोकने अधिकारियों व कर्मचारियों की भेंट
—————–
15 दिनों में कोविड व सारी से 138 मौतें!
* मोक्षधाम में कुल 270 पार्थिवों का हुआ अंतिम संस्कार
* रोजाना औसतन 18 शवों का हो रहा दाह संस्कार
* श्मशान में चौबीसों घंटे जल रही चिताएं
——————-
* कोविड संक्रमण अब ‘टॉप गियर’ में
आज 680 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 8 की मौत
* मृतकों में बाहरी जिलों के 5 मरीजों का समावेश
* 101 को मिला डिस्चार्ज, 1510 का चल रहा इलाज
———————
ट्रैक्टर हमारा-डीजल तुम्हारा, राज्यमंत्री बच्चू कडू ने शुरू किया अनूठा उपक्रम
* निराधार महिला किसानों की सहायता करने उठाया कदम
—————-
विद्यापीठ की ऑनलाईन व ऑफलाईन प्रात्यक्षिक परीक्षा का विरोध
* प्राध्यापकों व महाविद्यालयों ने संचारबंदी में परीक्षा लेने से किया इन्कार
* विद्यार्थियोें में भी कोविड संक्रमण को लेकर भय का माहौल
पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे व संबंधित
वरूड में सरकारी कोविड अस्पताल शुरू किया जाये
* पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने की मांग
——————
महावितरण के 218 कर्मी कोविड संक्रमित
* 137 हुए कोविड मुक्त, 3 की हुई मौत
——————–
सीए रूचि केडिया की शानदार सफलता
* दो अंतरराष्ट्रीय पदवियां हासिल की
——————
* अपनी बैंक ने ही झोंकी किसानों की आंखों में धुल
किसानों को कर्ज न देकर म्युच्यूअल फंड में डाले 700 करोड
* आरबीआई के मार्गदर्शक तत्वों का उल्लंघन
* किसानों में जबर्दस्त रोष, कार्रवाई की मांग
**************
* जिला मध्यवर्ती बैंक के पूर्व संचालकों को बदनाम करने का प्रयास
बेबुनियाद है 700 करोड घोटाले के आरोप
* पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख ने दी आरोप सिध्द करने की खुली चुनौती
******************
* विधायक खोडके की स्वास्थ्य यंत्रणा के साथ बैठक
कोरोना व सारी के संदर्भ में स्वतंत्र नियोजन करे
* सुलभा खोडके ने दी सूचना, पूर्व तैयारी की समीक्षा की

Related Articles

Back to top button