वीडियो

पहली कोशिश आघाडी के तौर पर ही पालिका चुनाव लडने की | 04 02 2021 Mandal News

नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
* आज शाम बन सकते है कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष
—————
पेट्रोल 26 पैसे व डीजल 34 पैसे उछला
———–
घरेलू गैस हुई महंगी, प्रति सिलेंडर 25 रूपये से दाम बढे
* गृहिणियोें का बजट बिगडना तय
* सब्सिडी की राशि में कोई बदलाव नहीं
———————-
सोने व चांदी में लगातार गिरावट जारी
* सोना प्रति तोला 2 हजार से टूटा
* चांदी प्रति किलो 6 हजार से लुढकी
——————–
अमरावती ने मुंबई, दिल्ली व इंदौर को भी पीछे छोडा
* लॉकडाउन काल के बाद संक्रमितों के आंकडे ने बनाया नया रिकॉर्ड
* राज्य के 10 फीसदी संक्रमित अमरावती में
* कल राज्य में 6 फीसद मरीज जिले में निकले

* नये साल के 34 दिनोें में 26 की जान गयी
———————-
कोरोना की बढती रफ्तार ने बढाई प्रशासन की चिंता
* हालात को नियंत्रित करने उठाये जा रहे तमाम आवश्यक कदम
* संक्रमण बढने की निश्चित वजह का किसी के पास कोई ठोस जवाब नहीं
———————
ऐसे में हमने शहर के ख्यातनाम चिकित्सकों से इस संदर्भ में चर्चा की.
* बढती भीडभाड और लापरवाही जिम्मेदार
* बदलते मौसम का भी असर
* लोग बीमारी को मजाक और हल्के में ले रहे है
* मुझे नहीं होगा, वाली सोच है घातक
* एहतियात ही सबसे बडी सुरक्षा
———-
* विद्यार्थियों व अभिभावकोें में जबर्दस्त भय का माहौल
* बच्चों को स्कुल भेजने से कतरा रहे पालक
——————–
संभाग में फिर सुस्त हुआ कोविड टीकाकरण अभियान
* गत रोज केवल 32.48 फीसद ने लगवायी वैक्सीन
——————-
नौ दिनोें में 97 लाख 44 हजार 906 रूपये की कर वसूली
* संपत्ति कर अभय योजना को अमरावतीवासियों का बेहतरीन प्रतिसाद
————————
जिले में 2 हजार 265 मतदाताओें की आयु 100 वर्ष से अधिक
* 28 हजार से अधिक नव मतदाता
—————
अगले सत्र के बाद शक्ति कानून को लाया जायेगा अमल में
* गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया पत्रवार्ता में ऐलान
—————–
अभियंता भवन में हुई शहर राकांपा परिवार की संवाद बैठक
* गृहमंत्री अनिल देशमुख व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने किया मार्गदर्शन
——————
अमरावती जिले के प्रलंबित सिंचाई प्रकल्पों को मिलेगी गति
* जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल ने दिलवाया विश्वास
* निम्प पेढी, चंद्रभागा बैरेज, वासनी प्रकल्प की समीक्षा की
******************
अपराधसिध्दि का प्रमाण बढाने जांच यंत्रणा को सक्षम करें
* रेत तस्करी पर अंकुश लगाने के गृहमंत्री अनिल देशमुख के आदेश
* सायबर क्राईम के अपराध रोकने विशेष दल निर्मिती
****************
वरूड तहसील में 66 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद आरक्षण घोषित
* 34 ग्रापं पर रहेगा महिला राज
————
वलगांव रोड की महालक्ष्मी जिनिंग फैक्ट्री को आग
* 15 लाख का नुकसान, शार्टसर्किट से आग लगने का संदेह
*****************
ऑनलाइन चालान से 10 लाख का जुर्माना वसूल
* शहर यातायात शाखा की कार्रवाई
********************
भतीजे ने ही किया पार्षद आसिफ सौदागर के घर में हाथ साफ
* घर से चुराए थे 40 लाख, धारणी पुलिस ने किया गिरफ्तार
* आरोपी से जेवरात समेत नगद राशि भी जब्त
********************
अमरावती विभाग के कृषि कार्यालय का कामकाज ठप्प
* मारपीट की घटना पर छह दिन से कामबंद आंदोलन
*******************
गुलाब बाबा नगर में 56 हजार की चोरी
* महिला दो महिने से बेटी के घर गई थी
* और चोर पूरा घर साफ कर ले गए
—————-
डॉ. गवई के जन्मदिवस पर सभी कार्यक्रम स्थगित

Related Articles

Back to top button