महाराष्ट्र में 15 मई तक लाॅकडाउन कायम | 28 04 2021| Mandal News
महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन कायम
* मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों का एकमत से निर्णय
* स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की घोषणा
——————
* फिर फूटा ‘कोरोना बम’, संक्रमितों व मौतों की संख्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
946 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 32 की मौत
* मृतकों में 19 स्थानीय व 13 बाहरी मरीजों का समावेश
* 596 को मिला डिस्चार्ज, 1727 का चल रहा इलाज
———————
पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें सभी
* पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने किया आवाहन
———–
देवेंद्र फडणवीस कल अमरावती में
* सुपर स्पेशालिटी अस्पताल को देंगे भेंट
* विभागीय आयुक्त से कोरोना की स्थिति पर करेंगे चर्चा
**************
कोरोना के नये स्ट्रेन का उगम अमरावती से नहीं, बल्कि राजस्थान से
* विद्यापीठ प्रयोगशाला के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत ठाकरे ने दी जानकारी
* राजस्थान से अमरावती पहुंचा था नया स्ट्रेन
* नये स्ट्रेन से ही अमरावती सहित देश में आयी कोविड की दूसरी लहर
* दो माह में जांचे गये 1 लाख से अधिक सैम्पल
———————–
अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट पर लगेगा क्यूआर कोड
* आयसीएमआर के पोर्टल पर रिपोर्ट होगी उपलब्ध
———————–
कहां जायें नॉन कोविड मरीज?
* शहर के सभी अस्पताल बन गये कोविड हॉस्पिटल
* नॉन कोविड मरीजों के ऑपरेशन आगे टले
* मरीजों को करना पड रहा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना
* सामान्य मरीजों को जिला सामान्य अस्पताल का आधार
——————–
वैक्सीन का पडा फिर टोटा, नया स्टॉक मिलना जरूरी
* तीन दिन से नहीं आयी वैक्सीन की खेप, टीकाकरण का काम फिर हुआ सुस्त
—————–
कोरोना का रामबाण उपाय नहीं है रेमडेसिविर
* हर संक्रमित को रेमडेसिविर लगाने की जरूरत नहीं
———–
* 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों का आज से पंजीयन हुआ शुरू
जिले में 284 केंद्रों पर शुरू होगा युवाओं का टीकाकरण
* 21 लाख लाभार्थियों को लगेगी प्रतिबंधात्मक वैक्सीन
——————-
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया प्लाज्मा दान
———–
अब देशी शराब की भी होगी होम डिलीवरी
* वाईन शॉप व देशी शराब की दूकानों को मिली अनुमति
* सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटे दे सकेंगे पार्सल सुविधा
* बीयरबार के जरिये सुबह 7 से शाम 6 बजे मिलेंगे पार्सल