वीडियो

आज रात 8 बजे से लागू हुआ नया लाॅकडाउन | 14 04 2021| Mandal News

आज रात 8 बजे से लागू हो जायेगा नया लॉकडाउन
* गत रोज सीएम ठाकरे ने की थी घोषणा
* अब 1 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
* नये लॉकडाउन को लेकर 4 अप्रैल के आदेश की ही पुनरावृत्ति
——————-
जिलाधीश नवाल ने भी जारी की अधिसूचना
—————-
शहर में संचारबंदी घोषित
********************
अब अमरावती से लॉकडाउन हटने की संभावना लगभग खत्म
* नये लॉकडाउन का आदेश जारी होने से उम्मीद बुझी
* मैं अब भी प्रयास करूंगी
——————
फिर फूटा कोरोना बम
13 की मौत, 649 पॉजीटीव
* 275 को मिला डिस्चार्ज, 1355 का चल रहा इलाज
———————
जारी माह के 14 दिनों में हुई 65 मौतें
* 5 हजार 328 नये संक्रमित भी मिले
* जिले में बदस्तूर चल रहा है कोरोना का कहर
———————
जारी वर्ष में 328 मौतें, 33,259 पॉजीटीव
* भयानक होते जा रहे है हालात
* औसतन हर सात घंटे में हो रही एक मौत
* रोजाना औसतन 326 लोग हो रहे संक्रमित
————–
छह माह की बच्ची की कोविड संक्रमण से मौत
* जिले में अपनी तरह की पहली घटना
* अब नवजात बच्चे भी आ रहे संक्रमण की चपेट में
——————
* विदर्भ में चल रहा मौत का तांडव
एक ही दिन में हुई 170 मौतें
* सभी जिलों में बढ रहा कोविड मौतों का आंकडा
* 13779 मरीजों की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव
—————–
ऑक्सिजन के अभाव में पांच संक्रमितों की मौत
* वेकोलि के नेहरू हॉस्पिटल की घटना
* संतप्त परिजनों ने कोविड सेंटर में की जमकर तोडफोड
—————-
लॉकडाउन के बावजूद समूचे जिले में खुला है व्यापार
* दिखावटी साबित हो रहे प्रतिबंधात्मक नियम
——————-
जनसहभागिता के साथ ही जनजागरूकता है जरूरी
* जिले में संक्रमण की रफ्तार अब भी नहीं हुई कम
* कोविड संक्रमण की चेन तोडने प्रशासन व जनता के बीच समन्वय आवश्यक
—————–
नाश्ते की गाडियां शुरू रखने का फैसला हास्यास्पद
* ऐसे में कैसे होगी ‘ब्रेक द चेन’
—————-
* हजारों ने किया महामानव का अभिवादन
– इर्विन चौराहे पर उमडी भीम सैनिकों की भीड
———–
अमरावती- पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने स्थानीय इर्विन चौक पहुंचकर आंबेडकर जयंती उपलक्ष्य में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया.
———-
भीमटेकडी पर विधायक राणा ने किया भीम अभिवादन
———–
119 लोगों ने किया रक्तदान
* डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर आयोजन
*********************
बाबासाहब की जयंती पर छोटे बच्चों के हाथों काटा गया केक
* बेलपुरा में मनाई गई आंबेडकर जयंती
*******************
65 छात्रों ने किया रक्तदान
* अभाविप का आयोजन

*********************
माहे रमजान हुआ शुरू
* मुस्लिम समाज बंधूओं ने रखा पहला रोजा
* इबादत व दुआओं का दौर हुआ शुरू

Related Articles

Back to top button