वीडियो

शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी फैला रहा सन्नाटा |10 05 2021| Mandal News

लॉकडाउन पर हो रहा कडाई से अमल
* प्रशासन ने अपनाया बेहद सख्त रवैय्या
* मनपा, जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त पथक गठित
* जिलाधीश व निगमायुक्त के भी विशेष पथक बने
* नियमों के उल्लंघन पर हो रही कडी कार्रवाई
————————
शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी फैला रहा सन्नाटा
* हर ओर हो रहा लॉकडाउन का कडाई से पालन
——————–
* लॉकडाउन में भी चल रहा मॉर्निंग वॉक
——————-
बीच चौराहे पर कोविड टेस्ट
* बिना वजह घुमनेवालों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन
——————-
कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का नया स्टॉक पहुंचा
* कल से फिर रफ्तार पकडेगा टीकाकरण का काम
* 45 वर्ष से अधिक आयुवालों को लगेगा को-वैक्सीन का दूसरा डोज
* दोनों आयु गुटवालों के लिए कोविशिल्ड का भरपूर स्टॉक
—————–
युवाओं के लिए सिरदर्द साबित हो रहा ऑनलाइन टीकाकरण पंजीयन
* दिनभर कोशिश के बाद भी स्लॉट नजर आता है बुक
———-
* किराना व्यवसायी कैसे पहुंचायेंगे ग्राहकों तक माल
होम डिलेवरी के आदेश, मात्र नियोजन ही नहीं
* मनपा आयुक्त कहते है, किसान गली मोहल्ले में बेच सकते है सब्जी
* रोजाना ठेलों पर सब्जी बेचने वालों के लिए कोई पर्याय नहीं
*******************
अन्यथा मेरा हाल भी दीपाली चव्हाण जैसा होता
मुझे धोखे से कोई नशीला पदार्थ पिलाया गया था
* वन लेखापाल अश्विनी देशपांडे का खुलासा
* ‘अमरावती मंडल’ के साथ साझा की आपबीती
* अपने सहकर्मी पर लगाया साजीश व असभ्य बर्ताव का आरोप
* एक उच्च अधिकारी पर भी प्रताडना का आरोप लगाया
——————-
इस बार भी ईदगाह मैदान पर नहीं होगी ईद की नमाज
* कब्रस्तान कमेटी ट्रस्ट व मस्जिद मिस्कीन शाह मिया ट्रस्ट ने दी जानकारी
* सभी मुस्लिम समाज बंधुओं से अपने-अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का किया आवाहन
————————
मैं खुद अपने पार्टनर गट्टाणी की दगाबाजी का हुआ शिकार
* रिध्दी ट्रेडर्स के संचालक निरंजन बोहरा ने किया खुलासा
* मंडी सचिव को लिखे पत्र में जल्द ही सभी व्यापारियों का पैसा देने की बात कही

Related Articles

Back to top button