राज्य में 14 अप्रैल से लग सकता है नया लाॅकडाउन | 12 04 2021| Mandal News
मुंबई में आज कई बैठके हुई, कई मंत्रियों के बयान जारी
राज्य में 14 अप्रैल से लग सकता है नया लॉकडाउन, ‘अमरावती पैटर्न’ की चर्चा
* 7 या 14 दिन, समय पर होगी घोषणा
——————-
कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं आगे टली
* शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने की घोषणा
* अब मई माह के अंत में होगी कक्षा 12 वीं की परीक्षा
* कक्षा 10 वीं की परीक्षा ली जायेगी जून माह के दौरान
* कोविड संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने लिया निर्णय
* अन्य शिक्षा बोर्ड से भी परीक्षा आगे ढकेलने का किया जायेगा निवेदन
———————–
सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के समिती सभापति चुनाव स्थगित
———–
* संभ्रम; संभ्रम; संभ्रम : एक दूसरे से पूछ रहे है व्यापारी व आम नागरिक
लॉकडाउन है या नहीं है, खुलेगा; फिर लगेगा
——————-
पूरे शहर में तौबा भीड
* लॉकडाउन का कहीं कोई असर नहीं
* प्रमुख बाजारों में हजारो वाहन दिखे पार्क
* बंद शटर के पीछे खुली रही कई दुकाने
——————–
* दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंक कर पीता है
भाजपा ने आज कोई आंदोलन नहीें किया
* 12 अप्रैल को ‘दूकान खोलो’ आंदोलन की घोषणा की थी
* हमें व्यापारी नेताओं का साथ नहीं – पातुरकर
—————
संभाग को मिले कोविशिल्ड के 99 हजार डोज
* अमरावती जिले को भेजी गयी 20 हजार डोज की खेप
* अन्य चार जिलों को भी भेजी गयी वैक्सीन
* अब रफ्तार पकडेगा टीकाकरण का काम
* संभाग में 6 लाख 70 हजार 815 को लगे 7 लाख 39 हजार 357 डोज
———————
अग्निशमन सेवा व आपत्ति व्यवस्थापन के लिए 6.73 करोड की निधी
* मनपा को जिला वार्षिक योजना से हुआ निधी का आवंटन
* 2.73 करोड की निविदा प्रक्रिया शुरू
* 4 करोड के खर्च हेतु किया जा रहा नियोजन
—————–
ध्यानयोगी उत्तम स्वामी बने पंच अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर
*हरिद्वार में भव्य पट्टाभिषेक समारोह में बांसवाड़ा को मिला गौरव
* मूलत: अमरावती जिलानिवासी है उत्तम स्वामी महाराज
———————
कल वैशाखी पर घरों से ही अरदास करेंगे सिख समाजबंधू
* गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा ने जारी की अपील
* अरदास में कोरोना मुक्ति को लेकर की जायेगी प्रार्थना
——————
इस बार ओंकारेश्वर दर्शन व नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध
* नागरिकों से घर पर ही पाडवा उत्सव मनाने की अपील
——————–
घटनास्थल न जाते ही उपसमिति ने की जांच
* बयान दर्ज कराने हरिसाल के कर्मचारियों को परतवाडा बुलाया
—————–
वन कर्मचारियों की बजाय ठेका कर्मियों को दिये सरकारी कॉर्टर
* एम. एस. रेड्डी का मनमाना कामकाज
* मेलघाट व्याघ्र संवर्धन प्रतिष्ठान में कई गडबडियां
————
वन विभाग की नौकरी छोडना चाहती थी दीपाली
* दुबारा देनेवाली थी एमपीएससी की परीक्षा, अमरावती सेंटर मिला था
——————–
मनपा पथक आया एक्शन में
———–
आज 414 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 7 की मौत
* 599 को मिला डिस्चार्ज, 1165 का चल रहा इलाज
———————
अलग-अलग वैरायटियों में मिल रहे तरबूज
* हरे व पीले रंग में उपलब्ध कराये जा रहे है तरबूज के फल
*********
सोयाबीन के दरों में आ रही तेजी
* तुअर के दाम भी 7 हजार तक पहुंचे