वीडियो

अमरावती में लाॅकडाउन की जरूरत नही | 06 04 2021| Mandal News

लॉकडाउन में किराणा, साग-सब्जी, डेअरी, बेकरी, फल बिक्री केंद्र व पेट्रोल पंप शुरू रहेंगे
* हॉस्पिटल, मेडिकल, पैथोलॉजी लैब, बीमा कंपनी, रेलवे, सरकारी बस, ऑटो व टैक्सी को भी छूट
* शिवभोजन थाली, राशन दुकान, गैस वितरण व मान्सून पूर्व कार्य शुरू रहने को भी अनुमति
* जिलाधीश कार्यालय से जारी हुआ विस्तृत आदेश

* दिन में जमावबंदी, रात में संचारबंदी
* वित्तीय सेवा के अलावा अन्य निजी कार्यालय रहेंगे बंद
* धार्मिक व प्रार्थना स्थल रहेंगे बंद
* रेस्टॉरेंट व बार रहेंगे पूरी तरह बंद
* टॉकीज, पार्क, सलून, स्पा व ब्यूटीपार्लर रहेंगे बंद
* सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति को अनुमति
* सभी प्रकार के परिवहन साधन शुरू रहेंगे
* कृषि व उद्योग क्षेत्र में काम रहेगा शुरू
* ई-कॉमर्स सेवा रहेगी शुरू
* स्कूल, कॉलेज व ट्युशन क्लासेस रहेंगे बंद
* अखबारों को छपाई व वितरण की अनुमति
* सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध
* विवाह में 50 व अंतिम संस्कार में 20 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति
* पार्सल सुविधा दे सकेंगे नाश्तेवाले
* मैदानी खेलों को रहेगी अनुमति
* मजदूरों की निवास सुविधा रहनेवाले साईटस् पर चलेगा निर्माण कार्य
* राजस्व, मनपा, पुलिस व स्वास्थ्य पथक की रहेगी कडी नजर
* रात के समय होगी कडी नाकाबंदी व पूछताछ

———-

* इस लॉकडाउन का जिले में सभी ओर तीव्र विरोध : व्यापारियों सहित आम जनता में भी भारी गुस्सा
हजारों युवाओं का हुजुम मोर्चे की शक्ल में सडकों पर उतरा
* ‘मरीज कम है, फिर बार-बार लॉकडाउन क्यों’ लोगों का सरकार से संतप्त सवाल
* लॉकडाउन हटाने सीएम ठाकरे से मिलने पालकमंत्री ठाकुर अर्जंट में मुंबई रवाना
* हमें लॉकडाउन मंजूर नहीं, शनिवार-रविवार को जनता कर्फ्यू रखेंगे

* कलेक्ट्रेट पर भी लगा रहा व्यापारियों का हुजुम

* अमरावती में लॉकडाउन की जरूरत नहीं, दो दिन का जनता कर्फ्यू मान्य कर सकते है

——————-

* महानगर चेंबर के पदाधिकारी, व्यापारी यशोमति ठाकुर से मिले

——————–

विगत दो सालो से झेल रहे लॉकडाउन की मार
* बिजीलैंड कामगारों ने की लॉकडाउन हटाने की मांग

————–
रमजान महिने में दुकानों को रात 10 बजे तक छूट दें
* इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की जिलाधीश से मांग

Related Articles

Back to top button