वीडियो

निजी अस्पतालों में होनेवाली मौतों का होगा ऑडिट | 24 04 2021| Mandal News

प्रत्येक सप्ताह में पेश करनी होगी रिपोर्ट
———————–
* इर्विन अस्पताल में चिराग तले अंधेरा
सारी संक्रमित मरीज का इलाज शुरू करने में लगे 30 घंटे
* कोविड काल के दौरान भी व्यवस्था में नहीं कोई सुधार
* सारी वॉर्ड सहित आयसीयू है अव्यवस्था का शिकार
* सारी वॉर्ड में मरीजों की तरफ ध्यान देने की मेडिकल स्टाफ को फुरसत नहीं
——————
आयटीआय से सुपर कोविड सडक को पक्का करना भुला प्रशासन
* आठ माह से अधूरा पडा है सडक का निर्माण कार्य
——————
* इर्विन अस्पताल के पास हैं केवल 2,995 इंजेक्शन का स्टॉक
—————–
* 2 अन्य टैंकर भी आये, कुल 25 टन ऑक्सिजन पहुंचा
विशाखापटनम से पहुंची ट्रेन का एक टैंकर अमरावती भेजा गया
* फिलहाल 36 घंटे का ऑक्सिजन कोटा है हमारे पास
* दो और टैंकर भी पहुंचे, साढे 17 टन ऑक्सिजन की हुई आवक
– कल रात से अब तक कुल साढे 25 टन ऑक्सिजन उपलब्ध
——————–
* विभागीय अधिकारी वैक्सीन लेने पूणे रवाना
जिले में वैक्सीन खत्म, दो दिन सेंटर बंद रहेंगे
* 150 केंद्रों पर ‘नो वैक्सीन’ के बोर्ड लगे
* लोगों में भारी निराशा
—————
नेमाणी इन में शुरू हुआ नया कोविड सेंटर
* पत्रवार्ता में डॉ. अभिषेक भडांगे ने दी जानकारी
* अमरावती कोविड सेंटर के नाम से शुरू होगी सेवा
* पहले चरण में 35 बेड की प्रशासन से मिली अनुमति
* जरूरत पडने पर बेड क्षमता बढायी जायेगी
——————
मनपा खरीदेगी दो गैस व एक विद्युत शवदाहिनी
* 30 लाख का खर्च अपेक्षित
* जेम पोर्टल पर आठ दिनों में होगी प्रक्रिया
———————
जिले के कोविड अस्पतालों में 346 बेड रिक्त
* 1716 में से 1370 बेड पर मरीज है भरती
* सर्वाधिक 126 बेड सुपर कोविड में है खाली
——————
पीडीएमसी में नहीं हुआ ऑक्सिजन लीकेज, एक भी पेशंट को कहीं और नहीं भेजा
* पीडीएमसी के उपअधीक्षक डॉ. निर्मल ने किया दावा
——————-
आज 704 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 19 की मौत
* मृतकों में 14 स्थानीय व 5 बाहरी मरीजों का समावेश
* 649 को मिला डिस्चार्ज, 1794 का चल रहा इलाज
———–
सोमवार से शुरू होगा ‘स्टीम सप्ताह’
* जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी
——————–
* पालकमंत्री की अध्यक्षता में कोविड अस्पतालों की बैठक हुई
रेमडेसिविर व्यवस्थापन के लिए इंजेक्शन का गैर इस्तेमाल टाले
* यशोमती ठाकुर ने दिये स्पष्ट निर्देश
*****************
नए अस्पताल स्थापित करने के कार्यो की गति बढाए
* पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के निर्देश

Related Articles

Back to top button