वीडियो

जिले में तीन हजार लोगो को मिला बीमा पाॅलिसियों का क्लेम | 01 04 2021| Mandal News

हमें हिंदुत्व ना सिखाये उध्दव सेना
* सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा की शिवसैनिकों को दो टूक
* शिवसैनिकों पर दीपाली चव्हाण को न्याय दिलाने की बजाय बेवजह का उत्पात मचाने का आरोप
* आदिवासी संस्कृति के साथ ही 118 गांवों में होली मनाने का किया दावा
* हरिसाल में होलीका दहन नहीं, बल्कि रेड्डी व शिवकुमार के पुतलों का ही हुआ था दहन

——————-

मेलघाट के कई सरपंचों ने राणा दम्पत्ति के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
* मामला होली पर चप्पल व जुते की माला चढाने का

——————

* विधायक राणा व कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभियोगपत्र दाखल
जनहित में कितने भी अपराध दर्ज हुए तो भी परवाह नहीं- रवि राणा
* जिप सीईओ के कक्ष से एसी निकाला था

********************

जिले में करीब तीन हजार लोगों को मिला कोविड बीमा पॉलिसियों का क्लेम
* 6 हजार से अधिक लोगों की ओर से आये थे क्लेम
* शेष क्लेम की चल रही पडताल
* ढाई लाख से अधिक लोगों ने खरीदी थी कोविड बीमा पॉलीसी
* सरकारी व निजी सहित 29 बीमा कंपनिया थी मैदान में

———————-

मनपा बजट में साढे पांच करोड रूपये चुनाव के लिए आरक्षित
* बजट पर हुई बहस में इस खर्च पर नहीं हुई चर्चा
* विपक्षी पार्षदों का इस रकम पर नहीं गया ध्यान

———————

जल्द शुरू होगी नवाथे मल्टीप्लेक्स के पीएमसी की निविदा प्रक्रिया
* नये सिरे से मंगाये जायेंगे टेंडर
* पुराने पात्र निविदाधारकों के साथ नहीं बन पायी बात
.

—————-

अंबादेवी मंदिर कल से खुलेगा
* प्रशासकीय नियमोें व शर्तों का कडाई से होगा पालन

———–

* आज से 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगोें को टीका लगना शुरू

——————-

आज 288 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 3 की मौत
* 377 को मिला डिस्चार्ज, 831 का चल रहा इलाज

———-

कोरोना से एक माह में हुई सर्वाधिक 153 मौतें
* 50 वर्ष से अधिक आयुवाले मरीजों की मौतों का प्रमाण अधिक
* फरवरी माह के बाद से संक्रमण व मौतों की स्थिति अनियंत्रित
* प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें

——————

* फरवरी में 13,063 व मार्च में 13,518 नये मरीज मिले

—————–

अब अपने रंग ढंग बदल रहा है कोविड वायरस
* मरीज निद्रानाश व स्वादहीनता की समस्या से त्रस्त
* नये स्वरूप का वाईरस लंबे समय तक रहता है शरीर में
* अधिकांश मरीजों का बढ रहा एचआरटीसी स्कोर

——————–

दीपाली की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर हो कडी कार्रवाई
* जीजाउ ब्रिगेड ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को सौंपा ज्ञापन

————————-

मिनी महापौर का चुनाव 3 को
* संभागीय आयुक्त ने की कार्यक्रम की घोषणा

——

* अपर मुख्य वन संरक्षक रेड्डी के वकील की न्यायालय में अपील
गिरफ्तारी की सूचना तीन दिन पहले दे पुलिस
* अर्नव गोस्वामी मामले में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया
* गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी पर अचलपुर में 3 को सुनवाई

*********************

वन तस्करी से जुडा है दीपाली चव्हाण आत्महत्या का मामला
* प्रकाश आंबेडकर का दावा

****************

मनसे ने सादगीपूर्ण मनाई शिवजयंती
* कोरोना के चलते शोभायात्रा की रद्द
* अंबादेवी परिसर में शिवराज्याभिषेक
* विविध सामाजिक उपक्रमों की शुरुआत
*******************

वेलकम पाँईंट पर ई-टायलेट सबसे पहले उपलब्ध करें
* एनएसयूआई ने निगमायुक्त को सौंपा निवेदन

************************

* आदिवासी कार्य मंत्रालय ने जारी किये आदेश
महाराष्ट्र में 216 सीटों पर जल्द ही शिक्षक भर्ती
* एकलव्य मॉडेल निवासी स्कूल में भरे जाएंगे पद
* मुख्याध्यापक, उपमुख्याध्यापक, पीजी टिचर के पद भरे जाएंगे

**************

कोरोना के चलते 250 कैदी पेरोल अवकाश पर
* अमरावती कारागृह में एक हजार कैदी

—-

तरबूज की खेती से लाखों रुपए का मुनाफा
* जवर्डी के किसान शिवबा काले की सफल खेती

———-

पुलिस कर्मियों पर हो रहे हमले की घटनाओं पर लगाये रोक
* पुलिस परिवार प्रमुखों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

Related Articles

Back to top button